Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी की वीडियोज का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। इनमें से कुछ वीडियोज जहां इतने मजेदार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं, तो कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अपने स्वैग से नेटिजन्स का दिल जीत लेते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए हैं वो देखकर आपको मजा आ जाएगा। साथ ही ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है।
वायरल हो रहा ये वीडियो शादी का है। जिसमें दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हैं और पंडितजी मंत्र पढ़ रहे हैं। तभी दूल्हा-दुल्हन की नजर एक दूसरे पर पड़ती है और दोनों एक दूसरे को देखते रहते हैं। देखते-देखते दोनों एक दूसरे में इतना खो जाते हैं कि उन्हे अपने अगल-बगल के लोगों का कोई ख्याल नहीं रहता है। दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को देख ऐसे मुस्कुराते हैं जैसे कि उन्हे दुनिया की सारी खुशियां मिल गई हो।
दूल्हा-दुल्हन का ये वीडियो इंस्टाग्राम के bridal_lehenga_design नाम के पेज पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है। नेटिजन्स भी हमेशा की तरह अपनी प्रतिक्रियां इस वीडियो पर दे रहे हैं।