TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Viral Video: चलती कार की बूट पर रखकर छोड़ा स्कॉई शॉट, कार से निकलने लगी चिंगारी

गुरुग्राम: दिवाली की मस्ती करते हुए तीनों युवकाें ने चलती कार से ही आतिशबाजी शुरू कर दी। वायरल हो रही गुरुग्राम की इस वीडियो में एक सेडान कार की बूट पर कुछ लोगों ने स्कॉई शॉट लगा दिए। फिर इनमें आग लगा दी। Viral Video में किसी प्रमुख सड़क पर एक कार चलती हुई जा […]

चलती कार से आतिशबाजी
गुरुग्राम: दिवाली की मस्ती करते हुए तीनों युवकाें ने चलती कार से ही आतिशबाजी शुरू कर दी। वायरल हो रही गुरुग्राम की इस वीडियो में एक सेडान कार की बूट पर कुछ लोगों ने स्कॉई शॉट लगा दिए। फिर इनमें आग लगा दी। [embed]http://https://www.instagram.com/tv/CkStfQtDrzV/?utm_source=ig_web_copy_link[/embed] Viral Video में किसी प्रमुख सड़क पर एक कार चलती हुई जा रही है। छह लेन की सड़क पर आसपास कई वाहन सरपट दौड़ते दिख रहें हैं। इस बीच इस कार की बूट से स्कॉई शॉप चल रहें हैं और चिंगारी निकल रहीं हैं। आसपास के वाहनों को इससे परेशानी हो रही है। लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। सोशल मीडिया पर यह वीड़ियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने सीसीटीवी व कार के नंबर की मदद से तीन युवकों को इस मामले में पकड़ा है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।


Topics:

---विज्ञापन---