Pune Viral Video : पुणे की एक चौंकाने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क पर इतना बड़ा गड्ढा हुआ कि पूरा ट्रक उसमें समा गया। सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई। मामला पुणे के डाकघर परिसर का है। नाले की सफाई करने पहुंचा नगर निगम का ट्रक गड्ढे में डूब गया।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रक का पिछला हिस्सा धंसने लगा और कुछ देर बाद ही पूरा ट्रक इस सड़क के साथ जमीन में धंस गया। ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, पास में लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक नगर निगम का था और नाले की सफाई करने पहुंचा था।
सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के करीब 20 जवान और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। काफी देर और कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार ट्रक को बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, ट्रक ड्राइवर भी अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया।
पुणे में एक ट्रक को ज़मीन यूँ निगल गई!
---विज्ञापन---रिपोर्ट के मुताबिक़ ये पोस्ट ऑफ़िस प्रांगण में हुए।
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) September 21, 2024
अधिकारियों का कहना है कि ट्रक का वजन अधिक था और जिस जगह ट्रक धंसा है, वहां पहले कुआं हुआ करता था। कुएं को स्लैब से ढका गया था, वजन अधिक होने की वजह से वह धंस गया। दो क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाल लिया गया है और मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : मसाज पार्लर जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, कभी अरेस्ट नहीं कर पाएगी पुलिस
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग लापरवाही का आरोप लगाकर तंज कस रहे हैं। एक ने लिखा कि हे भगवान। कोई भरोसा नहीं हम जिस भी सड़क पर चलते हैं वो भी कहीं से भी धंस सकती है। एक अन्य ने लिखा कि क्या ऐसा विकास 70 सालों में पहली बार हुआ है कह सकते हैं क्या ? सड़क से सीधा पाताल मार्ग की सुविधा? एक अन्य ने लिखा कि आखिर इतना बड़ा गड्ढा हो कैसे गया? कुआं था तो उसके स्लैब की लगातार जांच क्यों नहीं हुई? कोई इंसान, बस या कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती तो जिम्मेदार कौन होता?