Viral Video : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है। इसमें शामिल होने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग पहुंच रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक करीब आठ करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। कुंभ से जुड़े सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच प्रयागराज में भजन कीर्तन करते कुछ युवाओं की मंडली का एक वीडियो वायरल हुआ और जब इन युवाओं की जानकारी सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। पता चला कि इस मंडली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के भाई और भतीजे भी शामिल हैं।
वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन पंकज भाई मोदी अपने दोस्तों के साथ भजन गाते दिखाई दे रहे हैं। सचिन पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं और खूब मन से भजन गाते दिखाई दे रहे हैं। 2 दोस्तों के साथ सचिन प्रयागराज पहुंचे हैं। सचिन अपने दोस्तों के साथ जमीन पर बैठकर भजन गा रहे हैं तो वहीं कई लोग घेरा बनाकर खड़े हुए हैं और ताली बजाकर सचिन का साथ दे रहे हैं।
पीएम मोदी के भाई और भतीजे का वीडियो वायरल
ताली बजाकर साथ दे रहे लोगों में सचिन के पिता और पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी भी हैं। पंकज मोदी, नरेंद्र मोदी के सगे भाई हैं। महाकुंभ से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां सचिन भजन गा रहे हैं, वहां बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं और सचिन के साथ भजन गा रहे हैं।
प्रयागराज कुंभ मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भतीजा सचिन पंकजभाई मोदी (कंप्यूटर इंजीनियर) अपने दो मित्र जो चार्टर्ड एकाउंटेंट है उनको साथ ले कर प्रयागराज महा कुंभ मेले में भजन ललकार रहा है। युवाओं में सनातन धर्म के प्रति जोश जगा रहा है।#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/JvzR3EHAYd
---विज्ञापन---— ममता चतुर्वेदी/Mamta Chaturvedi (@chaturvedimamta) January 19, 2025
सोशल मीडिया पर सचिन पंकज भाई मोदी का वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि जिसके घर का एक सदस्य प्रधानमंत्री हो, उसके घर के लोग इतने सरल कैसे हो सकते हैं? एक अन्य ने लिखा कि ऐसा लगता है कि इस परिवार के सारे सदस्य जमीन से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Maha Kumbh में IITian Baba का डांस वायरल, भोले के भजन पर लगाए ठुमके
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 भाई हैं और उनकी एक बहन भी हैं। पीएम मोदी अपने पिता दामोदरदास मोदी और मां हीराबेन की तीसरी संतान हैं। वहीं पीएम मोदी के अन्य भाइयों के नाम सोमभाई, अमृत भाई, प्रहलाद भाई और पंकज भाई है, जबकि वासंतीबेन पीएम मोदी की इकलौती बहन हैं।