---विज्ञापन---

‘कभी स्कूल नहीं गई’ स्नैक्स बेच रही लड़की की अंग्रेजी सुन हैरत में पड़े लोग, 10 लाख लोगों ने देखा वीडियो

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही है। बच्ची का कहना है कि कभी स्कूल नहीं गई लेकिन छ: भाषाओं में बात कर सकती है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Dec 22, 2024 12:47
Share :

Viral Video : पाकिस्तान की एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बच्ची का कहना है कि वह कभी स्कूल नहीं गई लेकिन उसकी बातचीत, भाषा और बोलने का तरीका लोगों को खूब प्रभावित कर रहा है। पाकिस्तान के एक व्लॉगर और डॉक्टर द्वारा यह वीडियो शेयर किया गया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का बताया जा रहा है, जहां पाकिस्तानी व्लॉगर और डॉक्टर जीशान की मुलाकात एक छोटी बच्ची से हुई। बातचीत में बच्ची ने बताया कि वह कभी स्कूल नहीं गई है। इसके बावजूद वह धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल रही है और उसका कहना है कि वह छह भाषाओं में बातचीत कर सकती है।

---विज्ञापन---

कभी स्कूल नहीं गई लेकिन…

बातचीत के दौरान बच्ची ने कहा कि वह लोअर दीर ​​में मूंगफली, सूरजमुखी के बीज और अन्य स्नैक्स बेचती है। उसका नाम शुमैला है और वह छह भाषाएं बोलती है। बच्ची ने अपनी इस प्रतिभा का श्रेय अपने पिता को देते हुए बताती है कि वे 14 भाषाएं बोलते हैं। लड़की ने कहा कि मैं स्कूल नहीं जाती बल्कि मेरे पिता मुझे घर पर ही पढ़ाते हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by ZS MotoVlogs (@doctor_zeeshan)


शुमैला ने सबसे चौंकाने वाली बात बताई, जिसने सभी को हैरान कर दिया कि उसकी पांच माताएं हैं और 30 भाई हैं। शुमैला सुबह पहाड़ों पर पर्यटकों के बीच सामान बेचने जाती है और शाम को वापस अपने घर आ जाती है। शुमैला के आत्मविश्वास को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए और उससे खूब प्रभावित हुए। वीडियो को 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZS MotoVlogs (@doctor_zeeshan)

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस लड़की में गजब का आत्मविश्वास है। एक अन्य ने लिखा कि यह मायने नहीं है कि वह कितनी भाषाएं बोलती है, बल्कि महत्वपूर्ण है कि वह कितनी मेहनती है, वह हमारे लिए एक प्रेरणा है। एक अन्य ने लिखा कि लोगों को समझना चाहिए कि अंग्रेजी कोई विषय नहीं बल्कि एक भाषा है, जिसे सीखना बहुत कठिन नहीं है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Dec 22, 2024 12:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें