---विज्ञापन---

Viral Video: हरियाली तीज पर बंदर ने भी उड़ाई पतंग, जबरदस्त खींच को देख बच्चे भी हुए खुश

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन खूब वीडियो वायरल होते हैं। इनमें शादी से जुड़े व जानवरों से जुड़े अधिक होते हैं। अगर शादी का सीजन हो तो हर आए दिन दूल्हा व दुल्हन के खूब वीडियो देखने में मिल जाते हैं। वहीं, जहां काफी हद तक जानवरों में शेरों के ही वीडियो देखने […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 23, 2024 17:36
Share :

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन खूब वीडियो वायरल होते हैं। इनमें शादी से जुड़े व जानवरों से जुड़े अधिक होते हैं। अगर शादी का सीजन हो तो हर आए दिन दूल्हा व दुल्हन के खूब वीडियो देखने में मिल जाते हैं। वहीं, जहां काफी हद तक जानवरों में शेरों के ही वीडियो देखने को मिलते हैं, लेकिन कई बार कुछ और जानवर भी ऐसा करिश्मा कर देते हैं, जो बहुत वायरल हो जाता है। अब एक बंदर बहुत वायरल हो रहा है, जिसका वीडियो खूब देख जा रहा है।

दावा है कि इस बंदर ने हरियाली तीज पर पतंग उड़ाई है। वीडियो हरियाणा के पलवल का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि बंदर एक छत पर बैठा है, जहां वह सबसे अनोखी पतंग उड़ा रहा है। वहीं, वीडियो में और कोई नहीं दिख रहा है, लेकिन आवाज जरूर सुनने को मिल सकती है। पीछे से कई लोगों के शोर मचाने की आवाज आ रही हैं। इनमें बच्चे भी काफी आनंद लेते नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो में देखने को मिलेगा कि बंदर पतंग को छोड़ नहीं रहा है। वह बार बार खींच मार रहा है और पतंग को फाड़ने की बजाय उसे उड़ाने के लिए हाथ पैर मारता दिखता है। बंदर अपने दोनों हाथों से पतंग को उड़ाता दिखता है। अंत में बंदर पतंग को नीचे उतार लेता है। इसके बाद बच्चे बोलते हैं…उतार ली, उतार ली और इसी के साथ वीडियो समाप्त हो जाता है।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया प्लेटफोर्म फेसबुक पर इस वीडियो को 40 हजार के आस पास लोग देख चुके हैं। लोगों ने इस वीडियो को प्रशंसनीय बताया।

(https://www.almostthererescue.org/)

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 02, 2022 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें