---विज्ञापन---

बाल्टी नहीं ये है बर्तनों का पिटारा, समा जाता है पूरा किचन! देखिए वीडियो

पुराने जमाने में लोग यात्रा के दौरान किस तरह किचन के सभी बर्तन को एक बाल्टी में रखकर चलते थे, इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 8, 2024 10:12
Share :
kitchen utensils in a bucket
पहले एक बाल्टी में ही किचन के सारे बर्तन रखे जाते थे

Viral Video: आज के समय में घूमने जाने वाले लोग होटल में रुकने और खाने की व्यवस्था करते हैं। अब बाजार में कई सारे ऐसे बर्तन आ गए हैं, जिनका उपयोग कर कहीं भी खाना बना सकते हैं। पुराने समय में लोग कैपिंग कैसे करते थे? कैसे वह अपने किचन को लेकर चलते थे? यकीन करना मुश्किल है लेकिन तब उनके किचन का पूरा सामान एक बाल्टी में समा जाता था।

सोशल मीडिया पर इस बाल्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक साधारण सी बाल्टी में किचन के सारे सामान रखे गए हैं। पहले के समय में जब यात्रा करने के लिए साधन नहीं थे, बैलगाड़ी का इस्तेमाल किया जाता था तो यात्रा में महीनों लग जाते थे, ऐसे में लोग खाने पीने के लिए इस खास बाल्टी का इस्तेमाल करते थे।

---विज्ञापन---

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाल्टी में ही किचन का पूरा सामान आसानी से आ जाता है। इसमें कुल 58 बर्तनों का सेट रखा जा सकता है। जिसमें थाली, कढ़ाई, कटोरी, गिलास आदि शामिल हैं। यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। बर्तन रखने के इस तरीके को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं।

एक ने लिखा कि हम कितना भी आगे बढ़ जाएं लेकिन पुराने समय की बात ही अलग है। एक ने लिखा कि अगर आजकल लोग इसका इस्तेमाल करने लगें तो प्लास्टिक का उपयोग कम हो जायेगा जिससे पर्यावरण को हो रहा नुकसान कम होगा। एक ने लिखा कि ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए। एक ने लिखा कि अगर इसे आज खरीदना चाहें तो कहां मिलेगा?

यह भी पढ़ें : ‘इसे तो आर्केस्टा कहते हैं,’ खुली कार में डांस करती लड़की का वीडियो वायरल, मजे ले रहे लोग

इस वीडियो को indiandesitraveler नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। एक दिन में ही इस वीडियो को लगभग 8 मिलियन लोगों ने देखा है, 4 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। अधिकतर लोगों का कहना है कि वह इस बाल्टी को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं। इसका मतलब है कि लोग आधुनिक जमाने में भी पुरानी जीवन पद्धति के हिसाब से जीने की इच्छा रखते हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 08, 2024 09:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें