कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अनिरुद्धाचार्य लोगों को भक्ति की राह में चलने, जीवन में सुख शांति आदि के रास्ते बताते हैं। इतना ही नहीं, कथा के दौरान वह भक्तों के मन में उपजे प्रश्नों का उत्तर भी देते हैं। एक भक्त अपनी एक अजीब समस्या लेकर अनिरुद्धाचार्य के सामने पहुंच गया, जिसमें उसने बताया कि वह नॉनवेज खाता है, क्या यह गलत है ?
कथावचक अनिरुद्धाचार्य अपने बयानों, ट्रिक आदि को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। वह कथा करने के साथ ही आश्रम और गौशालाएं चलाते हैं। कई बार उनके वीडियो वायरल हो चुके हैं। हालांकि अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है कि वह भक्ति करता है लेकिन मुर्गा भी खाता है क्या यह गलत है?
जवाब में अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि अगर आप अपने स्वाद के लिए किसी की हत्या करवा लेते हैं क्या यह सही है ? इसका पाप नहीं लगेगा ? यदि कोई आपका हाथ काट कर खा ले या मैं कहूं कि आप अपनी एक उंगली दे दो, मैंने उसके किसी मांस खाने वाले को दे दूं तो ? जवाब में भक्त ने कहा कि जी नहीं, मैं नहीं दे सकता।
https://www.youtube.com/shorts/67oVC1AqzTw
इस पर अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि तो आप किसी का शरीर और जीवन क्यों छीन लेते हैं सिर्फ अपने स्वाद के लिए? क्या आपके पास खाने के लिए रोटी, सब्जी दाल, चावल नहीं है? इसलिए किसी की जिंदगी छीन लेना अच्छी बात नहीं है। यूट्यूब पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर वीडियो देखने के बाद लोग अपने विचार भी कमेंट कर रहे हैं।
एक ने लिखा कि मनुष्य आदि काल से मांसाहारी रहा है, इसका मतलब कि हम आदिकाल से गलत करते आ रहे हैं ? एक ने लिखा कि क्या पेड़, पौधे में जान नहीं होती, अगर पेड़ से सब्जी टूटती है तो उसकी हत्या नहीं होती ? एक ने लिखा कि हमारे शाकाहार की संस्कृति को दुनिया अपना रही है, कुछ तो खास बात है इसमें।