Viral Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियोज को खास प्यार मिलता है। जो यूजर्स को काफी एंटरटेन करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचाते नजर आ रहा है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है। छोटे बच्चों का ये वीडियो देख हर कोई इसका फैन हो गया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा अपने मम्मी-पापा के साथ बैठा है। वीडियो को देख ऐसा लग रहा है कि वो किसी चीज को शूट कर रहे हैं। छोटे बच्चे की उम्र वीडियो में 3 साल लग रही है। वीडियो जैसे ही शुरू होता है उसे देख ऐसा लग रहा है कि वो बच्चे के साथ प्रैंक करने की कोशिश कर रहे हैं। मम्मी पानी की बोतल लेती है और उसे अपने सिर पर लगा लेती है। इसके बाद पापा अपने बच्चे का हाथ पकड़ता है और बच्चा अपनी मम्मी का हाथ पकड़ता है। थोड़ी ही देर में पापा अपने मुंह से पानी निकालता है, जो देखने में काफी फनी लगता है।
Parents prank their son using a water trick pic.twitter.com/MlTDu9m1RE
— Pubity (@PubityIG) August 16, 2022
---विज्ञापन---
ये प्रैंक देख बच्चा काफी ज्यादा खुश होता है और हंसना शुरू कर देता है। वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर Pubity नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 600 से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है।