Kili & Neema Paul Dance on Song ‘Ram Siya Ram’: एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अयोध्या में राम मंदिर बना, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को की जाने वाली है। देश में इंटरनेट से लेकर चाय की पटरी तक पर लोग सिर्फ राम मंदिर और भगवान राम पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अब भगवान राम के नाम का असर विदेशों तक पहुंच गया है। दरअसल, सोशल मीडिया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तंजानिया के फेमस टिक टॉक स्टार कीली और नीमा पॉल ‘राम सिया राम’ गाने पर लिप सिंग और डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
🔸Kili & Neema Paul posted #viralvideo of themselves lip-syncing to “Ram Siya Ram”
🔸Both dressed in traditional Masai attire.
🔸Originally sung by Sachet-Parampara#RamMandir #JaiShriRam #AliaBhatt #BipashaBasu #Maldives #Animal #Lakshadweep #SalmanKhanpic.twitter.com/dSJYnw6muX— Nisha Sinha Tripathi (@nishatripathi20) January 7, 2024
---विज्ञापन---
‘राम’ नाम पर झूमे टिक टॉक स्टार
कीली और नीमा पॉल के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वायरल वीडियो में टिक टॉक स्टार कीली और नीमा पॉल पॉपुलर सिंगर सचेत-परंपरा के हिट सॉन्ग ‘राम सिया राम’ पर बारिश में लिप सिंग और डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों टिक टॉक स्टार अपनी ट्रेडिशनल मासाई ड्रेस पहने हुए हैं। उनकी इस टिक टॉक वीडियो X (पूर्व ट्विटर) पर भी खूब शेयर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Viral Video : टीवी तोड़कर शख्स ने बनाई ऐसी आकृति, लोग बोले – जय श्री राम
भारत में भी काफी पॉपुलर हैं ये भाई-बहन की जोड़ी
बता दें कि, कीली और नीमा पॉल दोनों भाई-बहन हैं। तंजानिया के टिक टॉक स्टार भारत में भी काफी प्रसिद्ध हैं। भाई-बहन की यह जोड़ी हमेशा से ही भारतीय गानों पर वीडियो बनाती हैं, जिसे अफ्रीकी लोगों को पसंद होता है, साथ ही भारतीयों को भी पसंद होता है। पिछले साथ पीएम मोदी ने भी भाई-बहन की इस जोड़ी की काफी प्रशंसा की और सोशल मीडिया की पावर को समझाया था।