Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है, इसको लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। पूरे देश में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भगवान राम की पेंटिंग, पोस्टर खूब बनाए जा रहे हैं। कुछ कलाकार भगवान राम की पेंटिंग और कलाकृति बनाकर अपनी कला भी दुनिया को दिखा रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स ने टीवी तोड़कर भगवान राम की कलाकृति बनाई है।
वीडियो में शख्स एक हथौड़ी और टीवी लेकर बैठा दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह टीवी को तोड़ देता है और उसके बॉर्डर का इस्तेमाल कर कलाकृति बनाई। टीवी तोड़ने के बाद शख्स ने उसके अंदर के पार्ट्स का इस्तेमाल किया। उन्हें टीवी पर सजाया और जो परछाई बनी, उसमें राममंदिर, भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की छवि दिखाई दे रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को 4 दिन पहले शेयर किया गया था। वीडियो को 4 मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक किया है जबकि वीडियो को 40 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। इस वीडियो 77 हजार से अधिक लोगों ने कॉमेंट्स किया है।
यूजर्स के कॉमेंट्स
एक ने लिखा कि ये तो अलग ही लेवल का टैलेंट है, सलाम है भाई को। यह तो अविश्वसनीय प्रतिभा है , कमाल की क्रिएटिविटी है। एक ने लिखा कि इतना सुंदर आर्ट तो मैंने आज तक जिंदगी में नहीं देखा। एक ने लिखा कि ये तो सुंदर से भी अति सुंदर है। एक ने लिखा कि क्या यह संभव है? मुझे तो अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के दिन जलाएंगे दीया, भूलकर भी न करें ये 10 गलतियां
बता दें कि वीडियो को @artist_shintu_mourya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे अविश्वसनीय बता रहे हैं तो हजारों की संख्या में लोगों ने कॉमेंट में जय श्री राम लिखा है। वीडियो लोगों को खूब पंसद आ रहा है।