Viral Video: सोशल मीडिया न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि खुद भी पॉपुलर होने का जरिया है। लेकिन सबकी किस्मत में फेम नहीं होता और कुछ लोगों को बिना मांगे ही भरपूर अटेंशन और पॉपुलैरिटी मिल जाती है। जिससे लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर हाल ही में एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, ये डांस वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो जापानी डांसर्स फिल्म लाइगर के सॉन्ग ‘आफत’ पर डांस करते देखी जा रही हैं। दोनों जिस तरह से डांस कर रही हैं उनको देख ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि उन्हे गाना समझ नहीं आ रहा है। दोनों डांस करते हुए इतना जबरदस्त एक्सप्रेशन दे रही हैं कि उसका कोई तोड़ नहीं है। साथ ही एक से बढ़कर एक मूव्स भी दे रही हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
वीडियो को इंस्टाग्राम पर bollyque_jp नाम के अकाउंट पर शेयर किया जा रहा है। साथ ही वीडियो को 12 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। वहीं ज्यादातर यूजर्स दोनों ही डांसर्स के टैलेंट की सराहना करते नजर आ रहे हैं। वहीं भारतीय फैंस इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं।