सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो हर-रोज वायरल होते रहते हैं। इस समय एक शादी से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि लड़की कि शादी उससे अधेड़ उम्र के किसी शख्स के साथ की जा रही है। इस जोड़ी को देख आप सदमा में चले जाएंगे। इस शादी की वीडियो में लड़की कि खुशी का तो पता नहीं पर चाचाजी की बेगद खुश नजर आ रहे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे की एक यंग लड़की कि शादी चाचाजी से कर दी गई है। चाचाची अपनी दुल्हन के साथ बैठकर मस्त मेहमानों का आशीर्वाद ले रहे हैं। यह वीडियो देखकर ये लग रहा है कि दुल्हन खुश तो नहीं है मगर चाचाजी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम psycho_biihari के पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अभी तक हजारों लाइक और व्यूज मिल चुके हैं। बुजुर्ग चाचाजी के साथ यंग लड़की की शादी होता देख नेटिजन्स भी सहम गए हैं और अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।