Viral Video: एक बहुत ही पुरानी कहावत है कि ‘जैसी करनी वैसी भरनी’। आपने आज तक इसके कई सारे उदाहरण देखें होंगे। इसी कहावत से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में पहले एक बाइक सवार आता है और पास से गुजर रही महिला का बैग छीनकर भागने लगता है। तभी कुछ ऐसा होता है कि जिसे देख कोई भी यही कहेगे कि ‘जैसी करनी वैसी भरनी’।
Giám cướp giữa ban ngày à, cho mày chết nè.
Hành động của bác tài quá tuyệt vời và đáng khen.---विज्ञापन---Robber in broad daylight, I’ll let you die.
The driver’s actions were so wonderful and commendable.#KiemtienX #xuhuớng #VIDEOS #TrendingHot #HOT #viralvideo #VideoViral… pic.twitter.com/NLkKDMwJ18— Niềm Tin Cuộc Sống (@Nguyenquyen686) January 18, 2024
---विज्ञापन---
कार ने बदमाश को सिखाया सबक
वायरल हो रहा यह वीडियो किसी सड़क का सीसीटीवी फुटेज है। दरअसल, वीडियो में आगे होता है कि जब बदमाश महिला का बैग छीनकर बाइक पर सवार होकर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी एक कार आकर उसे टक्कर मार देती है। इससे वह गिर जाता है और जैसे ही खड़ा होता है, कार उसे फिर से टक्कर मारकर नीचे गिरा देती है। वीडियो खत्म होने तक यह सिलसिला चलता है। इस वीडियो को कुछ ही देर में हजारों बार देखा जा चुका है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: MP का एक गांव, जिसके हर घर में लगी ‘राम’ नाम की मुहर, भाजपा ने रामभक्तों से कहा- Thank You
वियतनाम का है वीडियो
इस वीडियो को Niềm Tin Cuộc Sống नाम के एक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया गया है। यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘कार ड्राइवर का काम बहुत अद्भुत और सराहनीय था।’ इसके अलावा, वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं। हालांकि, ये सभी कमेंट वियतनामी भाषा में किए गए हैं। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो वियतनाम का है।
लोग कर रहे ड्राइवर तारीफ
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि शुक्र है कि सड़क पर कोई नहीं था, लेकिन अगर सड़क पर कोई होता तो बदमाश को पीट-पीट कर मार डाला जाता। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि कार ड्राइवर ने सही किया वह सम्मान के पात्र हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अच्छा किया, ड्राइवर सच में अद्भुत है।