Viral Video: पीली चोली और पंजाबी सलवार पहनें भाभी डांस (bhabhi dance) करते हुए अपने बलम से एक गुजारिश कर रही है। वह उन्हें ऊंची-नीची डगर का हवाला देते हुए जरा धीरे चलने की रिक्वेस्ट कर रही है। भाभी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर दबाकर वायरल हो रहा है। वीडियो में डांस कर रही भाभी को नेटिज़न्स बेहद पसंद कर रहे हैं। ओर करें भी क्यों न वीडियो में डांस कर रही भाभी ने गाने के हर वर्ड पर बखूबी डांस स्टेप किए हैं। आइए आप भी पहले यह वीडियो देखिए।
इस Viral Video ने इंटरनेट पर तबाही मचाई हुई है। डांस करती हुई भाभी बेहद हॉट मूव्स दे रही हैं। सॉन्ग पर वह बेहद कातिलाना अंदाज में अपनी कमर लचका रही हैं। उनकी हर अदा देखकर नेटिजन्स मदहोश हो रहे हैं। इस वीडियो को Keerthana Pulki नामक अकाउंट ने पोस्ट किया है। अब तक इस वीडियो पर करीब 26500 से अधिक लाइक आ चुके हैं। लोग इस पर ताबड़तोड़ कमेंट कर रहें हैं। कमेंट में लोग भाभी पर प्यार लुटा रहें हैं। उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ये भी देखें....Viral Video: भाभी ने गली में मारे ऐसे ठुमके की बकरियां भी ठिठक गई, देखें वीडियो