---विज्ञापन---

Viral Video: ‘चिकनी-चिकनी पतली कमर हाथ न लगा’ गाने पर ‘भाभी’ का कातिलाना डांस वायरल, देख आप भी हो जाएंगे फिदा

Viral Video: सोशल मीडिया पर डांस वीडियो वायरल होते हैं। इस बीच भाभी का एक नया वीडियो इन दिनों (social media) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में भाभी ‘चिकनी-चिकनी पतली कमर हाथ न लगा’ गाने पर कातिलाना डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं यह वीडियो। https://www.instagram.com/reel/CS6q2_tjFfW/?utm_source=ig_web_copy_link---विज्ञापन---   […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 14, 2022 11:33
Share :
bhabhi dance
bhabhi dance

Viral Video: सोशल मीडिया पर डांस वीडियो वायरल होते हैं। इस बीच भाभी का एक नया वीडियो इन दिनों (social media) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में भाभी ‘चिकनी-चिकनी पतली कमर हाथ न लगा’ गाने पर कातिलाना डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं यह वीडियो।

https://www.instagram.com/reel/CS6q2_tjFfW/?utm_source=ig_web_copy_link

---विज्ञापन---

 

लोग पसंद कर रहे एक्सप्रेशन 

चंद सेकंड की इस वीडियो में भाभी हरे रंग का लहंगा पहनें दिखाई पड़ रही हैं। वह गानों के बोल के साथ हॉट मूव्स कर रही हैं। उनके हावभाव गाने के साथ मैच कर रहे हैं। जिससे की यह वीडियो वायरल हो रहा है। लोग कातिलाना डांस व भाभी की अदाओं पर फिदा हो रहे हैं। बता दें यह गाना सिने अभिनेता आमिर खान व डांस क्वीन कही जानें वाली अभिनेत्री माधूरी दीक्षित की मूवी ‘दिल’ का है।

---विज्ञापन---

ठुमको ने मचाई तबाही

अभी तक इस वीडियो पर 25 हजार से अधिक लाइक हो चुके हैं। लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर फिल्मीहंट ऑफिशियल नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। भाभी ने हाथों में लाल रंग की चूडियां पहनीं हुई हैं। वह गाने की ताल के साथ ताल मिला ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। उनकी कमर, हाथ, चेहरे के हाव-भाव गाने के साथ बेहद मैच रहे हैं। लोगों को भाभी का डांस (Bhabhi Dance) इतना पसंद आ रहा है कि इसे दबाकर शेयर कर रहे हैं।

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 14, 2022 11:33 AM
संबंधित खबरें