Viral Video : कभी कभी कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। जैसे नाग पंचमी के दिन नाग का निकलना, सावन में पूजा के दौरान शिवलिंग से नाग का लिपटना। एक ऐसी ही घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हनुमान जी के नाम पर भंडारा हो रहा था, तभी ‘बजरंग बाली’ भी वहां पहुंच गए।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जमीन पर बैठ कर कई लोग खाना खा रहे हैं। इसी दौरान एक बंदर आया और एक शख्स की प्लेट से खाना खाने लगा। एक तरफ जहां बंदरों को चंचल और उछल कूद करने वाला माना जाता है, वहीं दूसरी तरफ ये बंदर आराम से बैठकर खाना खा रहा है।’
‘बजरंग बली के भंडारे में पहुंचे खुद बजरंग बली’
इस दौरान कई लोग वहां घूम रहे हैं लेकिन बंदर वहां से भाग नहीं रहा है बल्कि आराम से शख्स की थाली में से खाना खा रहा है। एक बार डरकर वह भागने की कोशिश करने लगा तो शख्स ने उसे सहलाया और खाना खाने के लिए बैठा लिया। इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है कि बजरंग बली के भंडारे में भोग लगाने खुद बजरंग बली पहुंच गए।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और शख्स की जमकर तारीफ हो रही है। वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि जानवरों के प्रति इंसान को अपनी भावनाएं हमेशा जिंदा रखना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि बड़े किस्मत वाले होते हैं वो लोग जिनके पास जानवर खुद चलकर पहुंचते हैं। एक अन्य ने लिखा कि ये वीडियो बहुत छोटा है, मन कर रहा है घंटों तक इसे देखता रहूं।
यह भी पढ़ें : Viral Video: फर्जी रील बनना पड़ा महंगा! उठाकर ले गई पुलिस, वीडियो हुआ वायरल
एक अन्य ने लिखा कि इस मेरी आंखें पानी से भर गईं। शायद चाचा पर ईश्वर की कृपा रही होगी कि हनुमान जी ने उनके साथ भोजन किया। एक अन्य ने लिखा कि वाकई ये देखना बेहद आश्चर्य कर देने वाला है। एक अन्य ने लिखा कि थोड़ी सावधानी भी रखनी चाहिए। इतना अंधविश्वास भी ठीक नहीं है।