---विज्ञापन---

सास से बचने को OYO होटल में छिपा दामाद, पत्नी ने लिया अनोखा बदला

Viral Post : एक शख्स को जब पता चला कि उसके घर उसकी सास और रिश्तेदार आने वाले हैं तो वह घर छोड़कर होटल में रुक गया लेकिन आफत तब आ गई जब उसने पत्नी के सामने अपनी पोल खोल दी।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 28, 2024 14:13
Share :
फोटो मेटा AI से बनाई गई है

Viral Post : एक शख्स अपनी सास से बचने के लिए गजब का तरकीब अपनाया लेकिन उसका तरीका तब उल्टा पड़ गया, जब वह ईमानदार बनने की कोशिश में खुद ही अपनी पोल खोल दी। उसने एक दिन अपनी पत्नी को बता दिया, इसके बाद तो बवाल हो गया। पत्नी ने भी पति से अनोखा बदला लिया। ये पूरी कहानी थोड़ी हास्यास्पद है, आइये जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।

सोशल मीडिया पर एक शख्स का पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में शख्स ने लिखा है कि पिछले हफ्ते मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि उसकी मां और रिश्तेदार आ रहे हैं। ये लोग बहुत जहरीले हैं और मेरे ‘छोटे’ 3 BHK घर में मुझे परेशान करते हैं। इसके बाद मैंने उनसे बचने का अचूक उपाय अपनाया लेकिन ये सब उल्टा पड़ गया।

---विज्ञापन---

सास से बचने के लिए बुक कर लिया होटल

शख्स ने आगे लिखा कि “मैंने अपनी पत्नी से कहा कि मैं ‘काम’ से बाहर जा रहा हूं। मैंने उसी शहर में तीन दिनों के लिए एक शानदार और विशाल OYO कमरा बुक किया। मेरे लिए एक किंग साइज का बिस्तर होना अद्भुत था। सबसे बढ़िया बात यह है कि तीन दोस्तों को होटल स्पा डे के लिए भी बुला लिया। शख्स ने कहा कि ये मेरे सबसे बेस्ट दिन थे।

वायरल हो रहा पोस्ट


हालांकि कुछ दिन बाद ही उसे लगा कि पत्नी से झूठ बोलना ठीक नहीं है और फिर ईमानदार पति बनते हुए पत्नी से सारी सच्चाई बता दी। फिर क्या था, पत्नी ने भी बदला लेने की योजना बना डाली। पत्नी ने पति के रिश्तेदारों को 10 दिन के लिए अपने घर पर बुलाया और उसके क्रेडिट कार्ड लेकर अपने दोस्तों के साथ गोवा चली गई। अब पति को अपने परिजनों की देखभाल अकेले करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें : वरमाला से पहले दुल्हन ने प्रेमी को लगाया फोन, जवाब सुन खिसकी पैरों तले जमीन

बेचारे पति ने मजाकिया अंदाज में अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि मैं अभी बाथरूम में छिपा हुआ हूं, बस कुछ ‘मेरा समय’ बिताने के लिए। क्या तुम लोगों को लगता है कि मैं इसके लायक हूं या मेरी पत्नी ने कुछ ज्यादा ही रिएक्ट कर दिया है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 28, 2024 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें