Zomato Delivery Viral Video : हाल ही में एक जोमैटो डिलीवरी बॉय की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। X यूजर ने डिलीवरी बॉय की फोटो शेयर कर बताया था कि डिलीवरी बॉय को जोमैटो की तरफ से ब्लॉक कर दिया गया। अब उसके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है। जल्द ही उसकी बहन की शादी होने वाली है लेकिन उसके पास पैसे नहीं है। इसलिए वह लोगों से पैसे मांग रहा है। अब इस कहानी में एक हैरान करने वाला और दुखद मोड़ सामने आया है।
रोते हुए फोटो हुई थी वायरल
वायरल X पोस्ट में यूजर ने बताया था कि आकाश सैनी नाम के इस डिलीवरी बॉय को जोमैटो ने ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उसके पास कमाई का जरिया नहीं बचा, अब वह लोगों से पैसे मांग रहा है। इसके साथ ही उसके अकाउंट का QR कोड शेयर किया था, जिस पर बड़ी संख्या में लोगों ने मदद पहुंचाने में दिलचस्पी दिखाई थी। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि यह शख्स लोगों के साथ फ्रॉड कर रहा था।
अब किया जा रहा हैरान करने वाला दावा
अब एक X यूजर ने दावा किया है कि यह फेक है ! इसको दान या समर्थन न करें। यह उन घोटालेबाजों में से एक है जो झूठे मामले पोस्ट करके जल्दी पैसा कमाने की कोशिश कर रहे हैं। कई लोग इस शख्स से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई भी इस ज़ोमैटो राइडर से कॉन्टेक्ट नहीं कर पा रहा है। वे केवल क्यूआर का उपयोग करके पैसा कमाने की कोशिश कर रहे हैं।
---विज्ञापन---This 🆘 is FAKE! DO NOT donate or endorse it. It’s one of those scamsters trying to make quick money by posting false cases. No one has successfully been able to get details directly from this Zomato rider. They’re only trying to use the QR and make money. pic.twitter.com/J7QbskcXpw
— Shreela Roy (@sredits) March 29, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि किस तरह लोगों के साथ फ्रॉड हो रहा है और लोग बिना जांच पड़ताल किए सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। इतना ही नहीं, दान करने वाले लोग भी आंख बंद कर दान करना शुरू कर देते हैं। एक ने लिखा कि जोमैटो को भी इस पर रेस्पॉन्स करना चाहिए था। उन्होंने तो सिर्फ इतना कहा था कि हम मामले की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : रील बनाने के लिए दिल्ली पुलिस के बैरिकेड में ही लगा दी आग, पुलिस ने गिरफ्तार कर थमाया 36 हजार का चालान
बता दें कि सोहम भट्टाचार्य ने इस शख्स की डिटेल्स को X पर शेयर किया था, जिसके बाद ये वायरल हुआ था। हालांकि अब सोहम ने भी इस पोस्ट को प्राइवेट कर दिया है। लोग दुःख जता रहे हैं कि अब किस तरह लोग लोगों के साथ भावनात्मक फ्रॉड कर रहे हैं। कैसे कोई किसी पर विश्वास करे?