Viral Post: सोशल मीडिया पर कई मजेदार पोस्ट वायरल होते हैं। इन दिनों एक रिटायर आईएफएस अधिकारी का पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी सब्जी खरीदने की गाइडलाइन का एक नोट शेयर किया है। जिसको उनकी पत्नी ने लिखा है इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इस नोट में सब्जी खरीदने के दौरान हरी मिर्च फ्री में लेने की सलाह भी लिखी गई है। इस पोस्ट की सच्चाई पूर्व आईएफएस अधिकारी ने बताई है।
क्या है वायरल पोस्ट?
सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही है उसे भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने शेयर किया है। इस पोस्ट को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये नोट उनकी पत्नी ने लिखा है। पोस्ट में सब्जियों की एक लिस्ट लिखी है, जिसमें सभी सब्जियों को लेकर गाइडलाइंस दी गई हैं। हर सब्जी के आगे उसके शेप के बारे में लिखा है कि वो किस तरह की होनी चाहिए। साथ ही उसमें ये भी लिखा है कि सब्जियों के साथ मिर्च फ्री में दुकानदार से लेना।
For those who have responded to this tweet it is informed that this content was created 7 years ago by Era @eralondhe and it was later circulated in WA to us which was shared . This credit was already acknowledged in next tweet . pic.twitter.com/NCCRVA6kcC
— Mohan Pargaien IFS🇮🇳 (@pargaien) September 16, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: पति की इस गंदी हरकत से बौखलाई पत्नी! बोली ‘मुझे तलाक चाहिए…’
इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने लिखा कि ये सलाह जिंदगी में बदलाव ला सकती है। एक ने लिखा कि मुझे अपनी शॉपिंग ट्रिप के लिए इस गाइड की जरूरत है। एक ने लिखा कि यह आश्चर्यजनक है कि सब्जियां खरीदने जैसे साधारण काम में कितनी मेहनत लगती है।
क्या है इस पोस्ट की सच्चाई?
पूर्व IFS अफिसर ने इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सच्चाई पर बात की। उन्होंने इसके बाद एक पोस्ट और किया जिसमें लिखा कि जिन लोगों ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है उन्हें ये बताया जाता है कि यह सामग्री 7 साल पहली है। इसको मेरी पत्नी ने मुझे शेयर किया था। इस पोस्ट से मेरी पत्नी का कोई लेना देना नहीं है।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के लिए ‘मरने’ को भी तैयार लोग, यूपी के कासगंज में आया चौंकाने वाला मामला