Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Viral: व्हाट्सऐप चैट पर एक गलती ने कराया ब्रेकअप, सगाई की जगह बोली-कभी बात मत करना

Viral News : सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़के और लड़की के बीच शादी को लेकर बातचीत हो रही है। 30 की जगह 3 लाख सैलरी सुनते ही लड़की ने अपशब्द कह दिया।

यह फोटो मेटा AI से बनाई गई है
Viral News : शादी के लिए अच्छी कमाई करने वाले, अच्छे व्यवहार वाले पसंदीदा लड़कों की तलाश करते हैं। कई बार सब कुछ पसंद होने के बाद लड़के की कमाई, शक्ल, व्यवहार के कारण शादी टूट जाती है। एक ऐसी लड़के की कहानी इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर लोगों के तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सऐप चैट वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़के और लड़की के बीच बातचीत हो रही है। लड़की ने पूछा कि पापा पूछ रहे हैं कि एंगेजमेंट कब करनी है? लड़के ने जवाब में लिखा कि अभी हमें एक दूसरे को समझने के लिए कुछ और वक्त चाहिए, हम दोनों की दूसरी शादी है।

लड़के और लड़की में हुई बहस

इस पर लड़की ने लिखा कि मैं इंजतार नहीं कर सकती या किसी और से बातचीत करूं? जो बात करनी है, अभी करो। इस पर लड़के ने पूछा कि अच्छा बताओ, एंगेजमेंट कब करना चाहती हो? इस पर लड़की ने कहा कि नवंबर के आस पास। लड़का तैयार हो गया, साथ में लिखा कि मेरे प्रोफाइल में एक छोटी से गलती हो गई है। लड़की ने जवाब दिया कि रविवार को मिलते हैं, फिर आगे की बातचीत करते हैं। साथ में लड़की ने यह भी पूछा कि प्रोफाइल में क्या गलती हुई है? लड़के ने जवाब दिया है कि उसमें मेरे सैलरी 30 लाख सलाना लिखी गई है लेकिन मेरे सैलरी 3 लाख ही है। इस पर लड़की ने कोई जवाब नहीं आया। लड़के ने कहा कि अच्छा ठीक है, रविवार को मिलकर बात करते हैं। लड़की ने अपशब्द बोलते हुए कहा कि अब मुझसे कोई बात मत करना। यह भी पढ़ें : मंच से हटाने के बाद अभिनव अरोड़ा को लेकर क्या बोले रामभद्राचार्य? वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया पर यह स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इसका मतलब यह है कि उसने सगाई की योजना 30 लाख रुपये प्रति वर्ष के खर्च पर बनाई गई थी, न कि उस लड़के के साथ। एक अन्य ने लिखा कि अगर कोई 30 से सीधे 3 पर आएगा तो दिक्कत तो होगी ही ना भाई। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे लोगों को लोग झेलते कैसे हैं?


Topics:

---विज्ञापन---