---विज्ञापन---

Maurizio Cattelan : कैसे हुई एक केले की कीमत 12 करोड़! जानें क्या है इसमें खास

Maurizio Cattelan : इसकी कीमत साल 2019 में एक करोड़ रुपये थी लेकिन अब इसकी नीलामी 1 मिलियन डॉलर से 1.5 मिलियन डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपये) में हो सकती है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 19, 2024 10:23
Share :

Maurizio Cattelan : 2019 में दीवार पर चिपकाया गया एक केला 120,000 डॉलर (एक करोड़ से अधिक) में बिका है। ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर इस केले की चर्चा शुरू हो गई। इसके साथ पेटिंग को लेकर बहस भी छिड़ गई है। जिस केले को एक करोड़ में खरीदा गया, वो एक पेटिंग है कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने इसे बनाया है और इसका नाम “कॉमेडियन” रखा गया है।

इस पेंटिंग की कीमत साल 2019 में एक करोड़ रुपये थी लेकिन अब इसकी नीलामी 1 मिलियन डॉलर से 1.5 मिलियन डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपये) में हो सकती है। नीलामी घर ‘सोथबी’ की तरफ से इस पेंटिंग को फिर बेचने का ऐलान किया गया है। जो भी इसे खरीदेगा, उसे डक्ट टेप का एक रोल और एक केला मिलेगा, साथ ही इसका एक प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

---विज्ञापन---

नीलामी प्रक्रिया से जुड़े एक शख्स ने कहा कि कॉमेडियन’ एक वैचारिक कलाकृति है। कैटेलन और फ्रेंच आर्ट गैलरी पेरोटिन ने पांच साल पहले दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने आर्ट बेसल मियामी बीच मेले में “कॉमेडियन” को प्रदर्शित किया था।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Sotheby’s (@sothebys)

क्या है इस कलाकृति में?

इस कलाकृति में एक केले को एक टेप से बांधा गया है। ध्यान देने योग्य बात है कि केला नकली नहीं है। इस केले को आराम से निकाला जा सकता है और उसकी जगह दूसरा लगाया जा सकता है। सवाल ये है कि आखिर ये कलाकृति इतनी महंगी क्यों है? दरअसल ये प्रसिद्ध कलाकार मौरिजियो कैटेलन की कलाकृति है। यही वजह है कि इसकी डिमांड अधिक है। मौरिजियो कैटेलन पहले भी कई अजीबोगरीब और महंगी कलाकृतियां बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें : 16 करोड़ का केला! अनोखे आर्ट वर्क को देखने के लिए उमड़ी थी भीड़

एक बार मौरिजियो कैटेलन ने सोने के टॉयलेट सीट वाली कलाकृति बनाई। इसे उन्होंने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उपहार में दिया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी। 1960 में इटली में जन्मे कैटेलन ने पहले भी ऐसी कई कलाकृतियां बना चुके हैं, जिसकी मांग बहुत अधिक थी।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 19, 2024 10:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें