---विज्ञापन---

पानी में एक तरफ झुका जहाज तो मच गया हड़कंप, वायरल वीडियो में घबराते दिखे पैसेंजर

सोशल मीडिया पर  रॉयल कैरेबियन क्रूज शिप  के अटलांटिक महासागर में '45 डिग्री' झुकने का फुटेज ऑनलाइन सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 12, 2024 21:02
Share :
Viral Post
Viral Post

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें खराब मौसम के कारण जहाज पानी में एक तरफ झुक गया है। इसके कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ये क्रूज शिप,रॉयल कैरेबियन क्रूज शिप है, जो खराब मौसम के कारण अटलांटिक महासागर में ’45 डिग्री’ तक झुक गया। इस वीडियो को करोड़ों लोगों ने देखा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

तेज तूफान का पड़ा असर

इस विषय पर समाचार चैनलों ने भी अपनी रिपोर्ट पेश की और बताया कि जहाज पर अचानक आए तूफान का असर हुआ था। ये तूफान काफी तेज था और लगातार चलने वाली हवाएं चल रही थी। इससे जहाज पानी में लगभग एक तरफ झुक गया।

---विज्ञापन---

क्रूज हाइव ने बताया कि यह घटना 7 नवंबर को रॉयल कैरेबियन के एक्सप्लोरर ऑफ द सीज पर हुई। तूफान के कारण बहुत तेज हवाएं चल रही थी, जिसके कारण लगभग 137,308 टन वाला जहाज एक तरफ झुक गया, जिससे जहाज पर अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि क्रूज हाइव एक वेबसाइट है, जो क्रूज शिप के बारे में ब्लॉग लिखती है।

इसका एक ऑनलाइन वायरल हुआ फुटेज सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि जहाज पर अफरा-तफरी मची हुई है। इसके साथ ही आपको फर्नीचर टूटते भी दिखाई देंगे। वीडियो में आप पैसेंजर को भी देख सकेंगे, जिनको सीधे खड़े होने में भी परेशानी हो रही है। यहां हम आपको लिए वीडियो शेयर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

X पर शेयर किया गए इस वीडियो पर 2.3 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैx और इसे 99000 लोगों ने लाइक किया है। इसके लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यात्री ने अपने Facebook पर बताया कि मैं भी जहाज़ पर था, डाइनिंग रूम में बहुत डरावने हालात थे, हर जगह प्लेटें टूट रही थीं, लोग चिल्ला रहे थे और टेबल और खाना हर जगह बिखरा हुआ था।

जानकारी के लिए बता दें कि खराब मौसम के कारण जब क्रूज एक तरफ झुक गया था तो एक्सप्लोरर ऑफ द सीज पर 5,000 से ज्यादा क्रू और यात्री सवार थे। हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें – ‘आर्यन’ से ‘अयाना’ बनने में आता है कितना खर्च? Sex Reassignment Surgery से पहले ये करना जरूरी

HISTORY

Written By

Ankita Pandey

First published on: Nov 12, 2024 09:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें