Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Viral Video: 60 हजार की स्कूटी पर सवा लाख का हेलमेट पहन चल रहा आदमी, वायरल हो रहा वीडियो

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति 60 हजार की स्कूटी पर 1 लाख 29 हजार का हेलमेट पहन रखा है।

Instagram Viral video
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी स्कूटी और हेलमेट के कारण चर्चा में बना हुआ है। इस पोस्ट को 2.9 मिलियन से व्यूज हैं। बता दें कि इस पर 85000 से ज्यादा लाइक्स हैं। पोस्ट पर बहुत से कमेंट भी किए गए हैं। बता दें कि जहां स्कूटी की कीमत 60000 रुपये है, वहीं हेलमेट 1 लाख से ज्यादा है। आइये इस वीडियो के बारे में विस्तार से जानते हैं।

वीडियो में क्या है खास?

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसको adult society पर पोस्ट किया गया है। इसमें एक व्यक्ति हीरो प्लेजर स्कूटी पर बैठा है और उसने AGV का हेलमेट लगा रखा है। वीडियो शुरुआत में तो बहुत आम सी लगती है, लेकिन बाद में इसमें जो ट्विस्ट देखने को मिला है, वो मजेदार है। वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि स्कूटी की कीमत ऑन ग्राउंड 60000 रुपये है। वहीं उसने जो हेलमेंट पहना है, उसकी कीमत 1 लाख 29 हजार रुपये है। बता दें कि ये हेलमेट एजीवी पिस्ता जीपी आर प्रोजेक्ट 46 3.0 कार्बन हेलमेट है, जिसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस वायरल वीडियो पर 29 लाख व्यूज और 88,485 लाइक हैं। यहां हम इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। यह भी पढ़ें-‘इस देश में हिंदूओं को कुचलने की कोशिश’, साधु चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी का बड़ा बयान

किए गए खास कमेंट

इस पोस्ट में बड़े मजेदार कमेंट देखने को मिले हैं। एक यूजर ने कहा कि इस पूरे आदमी से महंगा है इसका हेलमेट । वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि वो हेलमेट उसने अपने फूफा जी से चुराया है। एक अन्य यूजर ने कहा कि इसका हेलमेट उसकी स्कूटी से महंगा है। वहीं एक यूजर ने कहा,' डुप्लीकेट माल लेफ्ट द चेट( औकात नहीं डुप्लीकेट बोल देता हूं)'। बता दें कि  इस वीडियो पर 450 से ज्यादा कमेंट किए गए हैं। यह भी पढ़ें- इस गांव का हर मर्द है ‘अरमान मलिक’; बड़ा अजीब है ये खास रिवाज


Topics:

---विज्ञापन---