---विज्ञापन---

गुस्साए अधिकारी ने खोपड़ी मारकर शख्स को कर दिया घायल, खूब वायरल हो रहा ‘टक्कर पहलवान’ का वीडियो

Varanasi ADM Viral Video : वाराणसी के ADM का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शख्स को सिर से टक्कर मारते दिखाई दे रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर ADM के व्यवहार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jul 28, 2024 09:49
Share :
Varanasi ADM

Varanasi ADM Viral Video :  वाराणसी के एक अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अधिकारी महोदय एक शख्स पर अपने सिर से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। अधिकारी ने सिर से इतनी तेजी से हमला किया कि शख्स घायल हो गया। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक अमला एक होटल को गिराने पहुंचा था, इस दौरान कुछ लोग विरोध कर रहे थे। इसी बीच अधिकारी को गुस्सा आया और उन्होंने हमला कर दिया। अब ये वीडियो वायरल है और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

वाराणसी के वरुणा नदी क्षेत्र के दो होटल को गिराने के लिए कई अधिकारी VDA का बुलडोजर लेकर पहुंच गए। बुलडोजर को देखते हुए होटल मालिक परेशान हो गए और विरोध करने के लिए खड़े हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद ADM सिटी विरोध करने लोगों पर भड़क गए और हमला कर दिया।

---विज्ञापन---

ADM का वीडियो हो गया वायरल 

एडीएम सिटी आलोक कुमार VDA की कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों से उलझ गए। एडीएम सिटी होटल गिराने का विरोध करने पहुंचे एक शख्स को सिर से मारते दिखे। ADM का हमला इतना तेज था कि शख्स थोड़ी देर के लिए सन्न हो गया। अब एडीएम सिटी आलोक कुमार का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग हमला करने के तरीके को तरह-तरह के नाम दे रहे हैं।


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि क्या अचानक से ADM साहब को भूत आ गया था? वाराणसी के ADM सिटी अलोक कुमार होटल मालिक के चेहरे पर अपने सिर से टक्कर मारते हुए दिखे.. ऐसी नौबत क्यों आई? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ADM आलोक कुमार ने एक आदमी को अपनी मजबूत खोपड़ी से टक्कर मार दी।अब इन ADM साहब के लिए ‘ADM टक्कर’ का विशेष पद सृजित किया जाए!

यह भी पढ़ें : माधुरी दीक्षित को टक्कर दे रही बच्ची का वीडियो वायरल, कह उठेंगे आप अदाएं हो तो ऐसीं

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसा टक्कर तो सांडों की लड़ाई में देखने को मिलता है, अब यहां सांड जैसी हरकत कौन कर रहा है, ये बताने की जरूरत है? एक अन्य ने लिखा कि आखिर यूपी के अधिकारियों का मन इतना क्यों बढ़ा हुआ है। वे इंसान को इंसान नहीं समझते और इंसानों वाली हरकतें भी नहीं करते हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jul 28, 2024 09:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें