Valentine Week 2025: वैलेंटाइन वीक 2025 के बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं। इस बीच तेलंगाना से सिरफिर आशिक की वीडियो वायरल हो रही है। दरअसल, वीडियो में बुर्का पहने दो लड़कियां सड़क पर जाते दिख रही हैं। तभी एक युवक हाथ में बोतल लेकर आता है और दोनों का रास्ता रोकता है।
बताया जा रहा है कि युवक के हाथ में स्थित बोतल में पेट्रोल है। युवक एक युवती से कुछ देर बात करता है। फिर गुस्से में पहले अपने ऊपर फिर लड़की पर पेट्रोल डाल देता है। ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पेट्रोल डालने पर लड़की युवक से दूर भागती है।
तेलंगाना: प्रपोजल ठुकराने पर सिरफिरे ने लड़की और खुद पर डाला पेट्रोल
◆ तेलंगाना के सूर्यापेट से सामने आया CCTV वीडियो#Telangana | Telangana | #viralvideo pic.twitter.com/1njgy24Uhp
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) February 12, 2025
लड़की को जाने नहीं दिया, बार-बार रोका रास्ता
वीडियो में दिखाई पड़ता है कि लड़की उस जगह से जाने का प्रयास करती है लेकिन युवक उसका बार-बार रास्ता रोकता है। फिर लड़की मदद के लिए आवाज देती है। जिसके बाद आसपास से गुजर रहे लोगों का ध्यान उनकी तरफ पड़ता है। लोग आगे बढ़कर युवक को पकड़ लेते हैं और मामले की सूचना पुलिस को दी जाती है।
लड़की ने दोस्ती करने से किया था इनकार
बताया जा रहा है कि ये वीडियो तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के हुजूरनगर इलाके का है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से लड़की का पीछा कर रहा था। लड़की उसे पसंद नहीं करती थी। अब Valentine Week 2025 में लड़के ने प्रपोज किया, लेकिन लड़की ने उससे दोस्ती करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद गुस्से में आकर युवक ने ये कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें: Unique Love: ChatGPT से प्यार कर बैठा ये शख्स, जवाब पढ़कर चौंक गए लोग