Online Shopping Fraud : ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई लोग फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं, कभी फोन की जगह बिस्किट तो कभी साबुन मिलता है। अब एक महिला अधिकारी भी ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड का शिकार हो गईं। उन्होंने बताया कि हजारों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान का ऑर्डर किया था लेकिन जब डिलीवरी मिली तो चंद रुपये के नैपकिन निकले।
संभल में तैनात डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने 30 हजार रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान ऑर्डर किया था कुछ दिन बाद जब सामान की डिलीवरी आई तो उसमें नैपकिन निकले। डिप्टी कलेक्टर ने इसकी शिकायत की और शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
संभल डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा का कहना है कि अगर एमेजॉन की तरफ से समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया तो वह इस संबंध में कंज्यूमर फोरम जाएंगी और FIR भी दर्ज करवाएंगी। वंदना मिश्रा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने साथ हुए फ्रॉड के बारे में बता रही हैं।
देखिए वीडियो
संभल की डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा को @amazonIN ने ठगा। 30 हजार के CPAP की जगह 100 रुपये का नैपकिन थमा दिया। pic.twitter.com/LjvkxRIRLX
---विज्ञापन---— Sunil Mishra/सुनील मिश्रा (@sunilmishraa83) March 15, 2024
महिला अधिकारी वंदना मिश्रा ने बताया कि जब उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है तो आम इंसानों के साथ कितनी धोखाधड़ी होती होगी। वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्होंने एमेजॉन अधिकारी को कुछ घंटे का वक्त दिया है, अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कानून का सहारा लेंगी।
यह भी पढ़ें: Video: गले मिले प्रोफेसर तो भड़क गए मंत्री, बोले- समधी मिलन चल रहा है क्या?
सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स
एक ने लिखा कि क्या अब हमें ऑनलाइन शॉपिंग बंद कर देनी चाहिए? एक अन्य ने लिखा कि जब एक अधिकारी के साथ इस तरह की ठगी हो रही है तो आम जनता के साथ क्या क्या होता होगा? एक अन्य ने लिखा कि एमेजॉन के लोग यह देखकर फ्रॉड नहीं करते कि डिलीवरी किसके यहां होने वाली है बल्कि चांस की बात है कि इस बार आपका नंबर आ गया। आपसे उम्मीद है कि इन्हें माफी ना देकर कड़ी कार्रवाई करें।