---विज्ञापन---

हे राम! बिजली के खंभे से बांधा फिर बरसाए लात-घूंसे; शादी में गए युवक की चोर समझ कर दी पिटाई

UP Man Beaten in Wedding: उत्तर प्रदेश के भदोही से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। शादी में गए एक युवक को कुछ ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया। युवक को पूरी रात बिजली के खंभे से बांधे रखा और सुबह पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Nov 30, 2024 14:41
Share :
UP Wedding Man Beaten

UP Man Beaten in Wedding: शादियों का सीजन शुरू हो गया है। दोस्तों और परिजनों की शादी में शिरकत करते समय लोग मौज-मस्ती के सपने देखते हैं। मगर दूर की शादी में जाना एक शख्स को काफी भारी पड़ गया। गांव के लोगों ने उसे चोर समझकर बुरी तरह पीटा। अगले दिन सुबह जब पुलिस को मामले की सूचना मिली, तो युवक के परिजनों को बुलाया गया।

रास्त भटक कर पहुंचा दूसरे गांव

यह मामला उत्तर प्रदेश के भदोही का है। बुधवार को एक बारात गोरखपुर से चलकर भदोही पहुंची। शादी भदोही के एक गांव में थी। बारात में मौजूद एक शख्स नशे में बुरी तरह से धुत्त था। शादी के दौरान वो अचानक रास्ता भटक गया। इस दौरान युवक भटकते हुए दूसरे गांव में पहुंच गया और रास्ता न मिलने पर उसने एक घर का दरवाजा खटखटाया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Viral Post: जापानियों ने पहली बार ट्राई किया हाजमोला तो ऐसा हुआ… वायरल हुआ वीडियो

ग्रामीणों ने समझा चोर

नशे में धुत्त युवक को दरवाजे पर देखकर ग्रामीण हलचल में आ गए और उन्होंने चोर-चोर चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए। उन्होंने युवक को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया। ग्रामीणों ने युवक पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए।

---विज्ञापन---

पुलिस ने परिजनों को सौंपा

युवक को पूरी रात हाथ-पैर और डंडे से पीटा गया। युवक काफी जख्मी हो चुका था। वहीं बारातियों ने भी सुबह होने पर युवक को ढूंढना शुरू कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस ने पास के गांव से उसे ढूंढ निकाला। पुलिस युवक को लेकर थाने पहुंची, जहां उसके जख्मों का इलाज हुआ। इसके बाद पुलिस ने युवक को परिजनों के पास छोड़ दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हालांकि कुछ ग्रामीणों ने युवक को पीटते हुए वीडियो भी बनाया था, जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। युवक की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

यह भी पढ़ें- क्या आपको भी दिखती है फ्यूचर की घटना? अगर हां, तो इसके पीछे की साइंस समझ लो

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Nov 30, 2024 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें