TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Watch Video: Delhi Metro में चाचा जी ने बीड़ी जलाने में रजनीकांत किए फेल’, ऐसा किया खेल, होगी ‘जेल’

Uncle seen smoking beedi in Delhi Metro: सोशल मीडिया के दौर में आजकल इटरनेट पर कई अजब-गजब वीडियो देखने मिलते हैं। ऐसे कई वीडियो हमारे सामने आ चुके हैं, जिसमें लोग कभी दिल्ली मेट्रो में झगड़ा करते नजर आए तो कभी सेक्सुअल एक्टिविटी। मेट्रो में इस तरह की घटना होने के चलते, कई लोग तो […]

Uncle seen smoking beedi in Delhi Metro: सोशल मीडिया के दौर में आजकल इटरनेट पर कई अजब-गजब वीडियो देखने मिलते हैं। ऐसे कई वीडियो हमारे सामने आ चुके हैं, जिसमें लोग कभी दिल्ली मेट्रो में झगड़ा करते नजर आए तो कभी सेक्सुअल एक्टिविटी। मेट्रो में इस तरह की घटना होने के चलते, कई लोग तो कहने लगे हैं कि ये सब तो दिल्ली मेट्रो में आम हो गया है। हालांकि, मेट्रो प्रशासन ने इन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया है। लेकिन, इस तरह के लोग फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। अब दोबारा दिल्ली मेट्रो से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चाचा जी बीड़ी जलाते हुए देखे गए, चाचा जी मेट्रो में बिना झिझके बीड़ी फूंकना शुरू कर देते हैं। हालांकि, उन्हें एक पैसेंजर ने ऐसा नहीं करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने उसकी बात नहीं मानी।

चाचा जी ने दिखाया स्वैग

मनीष पांडे नाम के यूजर ने एक्स (ट्विटर का पूर्व) पर इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली मेट्रो में खुल्लम खुल्ला किसिंग के बीच अब... बीड़ी का स्वैग। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अधेड़ उम्र के चाचा जी अपनी जैब से बीड़ी और माचिस निकाते हैं, और खुले आम यात्रियों के बीच बीड़ी पीना शुरू कर देते हैं। चाचा जी की इस हरकत के लिए एक शख्स उन्हें टोकता भी लेकिन वो कहते हैं कि मैंने टिकट ली है।

कई आपत्तिजनक वीडियो आ चुके हैं सामने

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो से इस तरह की आपत्तिजनक हरकत करने वाले कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अभी हाल में एक वीडियो देखने को मिला, एक आदमी और औरत सीट को लेकर आपस में झगड़ पड़ते हैं। जिसे लेकर अन्य पैसेंजर को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे ही एक वीडियो में एक कपल सेक्सुअल एक्टिविटी करते हुए नजर आया था।

यूजर्स ने लिखा-चाचा जी ने रजनीकांत को कर दिया फेल

बहरहाल, सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने डीएमआरसी से चाचा जी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। हालांकि, अभी तक मेट्रो प्रशासन की तरफ किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब देखना होगा कि उनकी इस हरकत पर उन्हें 'जेल' होगी या नहीं। वहीं, कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद हंसी के इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दिए हैं। इसके साथ ही दूसरे शख्स ने लिखा कि चाचा जी ने बीड़ी जलाने में रजनीकांत भी फेल कर दिए।


Topics:

---विज्ञापन---