TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Twitter की नई पॉलिसी जारी, अब  Violent ट्वीट किया तो डिलीट होगा अकाउंट

Twitter New Violent Speech Policy: ट्विटर अब हिंसक ट्वीट पर पहले से ओर सख्त हो गया है। बुधवार को ट्विटर ने अपनी new violent speech policy जारी की है। जिसके मुताबिक हिंसक भाषण पर अब जीरो टॉलरेंस अपनाई जाएगी। इन कंटेंट पर रखी जाएगी पैनी नजर  ट्विटर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। नई पॉलिसी […]

Twitter New Violent Speech Policy
Twitter New Violent Speech Policy: ट्विटर अब हिंसक ट्वीट पर पहले से ओर सख्त हो गया है। बुधवार को ट्विटर ने अपनी new violent speech policy जारी की है। जिसके मुताबिक हिंसक भाषण पर अब जीरो टॉलरेंस अपनाई जाएगी।

इन कंटेंट पर रखी जाएगी पैनी नजर 

ट्विटर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। नई पॉलिसी के मुताबिक हिंसा की धमकियों भरा ट्वीट, दूसरों का नुकसान करने के इरादे से किया कंटेंट, हिंसा को महिमामंडित करने और हिंसा भड़काने वाले कंटेंट पर पैनी नजर रखी जाएगी। और पढ़िए –Vivo V27 series: 50MP सेल्फी कैमरा, 66W फास्ट चार्जिंग और भी कई धांसू फीचर्स के साथ आया कलर चेंजिंग स्मार्टफोन, जानिए कीमत से लेकर...

अब समीक्षा नहीं तुरंत कार्रवाई होगी 

ट्विटर के अनुसार नई पॉलिसी में अब हिंसक बर्ताव रोकने पर जोर दिया जाएगा। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म द्वारा जारी नई पॉलिसी में स्पष्ट किया गया है कि यूजर्स उसके प्लेटफॉर्म पर हिंसक सामग्री को ट्वीट नहीं करें। ऐसा करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। और पढ़िए –iPhone 15 Pro Max की तस्वीर लीक, ऐसा हो सकता है फोन का डिजाइन!

यह कार्रवाई होगी

नई पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट और प्रतिबंधित किया जाएगा। हालांकि नई पॉलिसी में यह भी कहा है कि 'कम गंभीर उल्लंघनों' करने वाले यूजर्स द्वारा अपने खाते को फिर से एक्सेस करने से पहले आपत्तिजनक सामग्री को हटाना होगा। बता दें अभी तक ऐसे बयान जो किसी को शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते थे, ऐसे ट्वीट जो नुकसान पहुंचाने की इच्छा व्यक्त करते हैं या अस्पष्ट या अप्रत्यक्ष धमकी देते थे की समीक्षा करने के बाद उन अकाउंट पर एक्शन लिया जाता था। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Topics:

---विज्ञापन---