---विज्ञापन---

TMC नेता की हत्या की कोशिश, शूटर ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे पार्षद, CCTV वीडियो वायरल

बीती रात कोलकाता के  तृणमूल पार्षद की हत्या की कोशिश की गई। बता दें कि यह घटना कैमरे में कैद हो गई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 16, 2024 16:46
Share :
Arrest
तृणमूल पार्षद की हत्या की कोशिश

कल रात यानी 15 नवंबर को कोलकाता के कस्बा इलाके में एक तृणमूल पार्षद सुशांत घोष की हत्या की कोशिश की गई, लेकिन शूटर की बंदूक खराब हो जाने के कारण की सुशांत की जान बच गई। बता दें कि इस पूरी घटना की तस्वीर तृणमूल नेता के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आइए इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नाकाम हुई हत्या की कोशिश

कोलकाता नगर निगम के वार्ड 108 के पार्षद सुशांत घोष  की हत्या की कोशिश की गई, लेकिन शूटर अपने इरादे को पूरा करने में नाकाम रहा। बता दें कि उस वक्त घोष अपने घर के सामने बैठे थे, तभी दो शूटर स्कूटर पर आए। उनमें से एक ने अपनी बंदूक निकाली और उन्हें दो बार गोली मारने की कोशिश की। हालांकि बंदूक के काम नहीं करने के कारण वह गोली नहीं चला पाया।

---विज्ञापन---

जब घोष ने शूटर को देखा तो उनकी ओर बढ़े। हालांकि शूटर ने अपने साथी के साथ स्कूटर पर भागने की कोशिश की लेकिन फिसलने  के कारण भागने में असमर्थ रहा। शूटर ने पैदल ही स्कूटर का पीछा  करने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। बाद में उसे बहुत पीटा गया और कैमरे पर कबूल करने के लिए कहा गया।

 

---विज्ञापन---

बिहार से आए शूटर

बाद ने लोगों ने उस शूटर को पुलिस के हवाले कर दिया। शूटर ने बताया कि मुझे कोई पैसा नहीं दिया गया था। मुझे बस एक फोटो दी गई और उसे मारने के लिए कहा गया। उसे एक अन्य वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, जब भीड़ ने उसे घेर लिया था। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि पार्षद की हत्या के लिए शूटर को बिहार से बुलाकर काम पर रखा गया था।

पार्षद ने कहा कि मैं 12 साल से पार्षद हूं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझ पर हमला हो सकता है; वह भी तब जब मैं अपने इलाके में बैठा हूं। घोष को नहीं पता कि उनकी हत्या की योजना किसने बनाई होगी।

यह भी पढ़ें – Vivah Panchami 2024: प्रभु राम के तिलक के लिए जनकपुर से आएंगे 500 बराती, शादी के लिए अयोध्या से जाएगी बरात

HISTORY

Written By

Ankita Pandey

First published on: Nov 16, 2024 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें