---विज्ञापन---

बिहार के लड़के के इश्क में कैसे पड़ी गोरी मेम? बन गई उसकी दुल्हन, पढ़ें अनोखी लव स्टोरी

Unique Love Story: अमेरिका की युवती को भारतीय नौजवान से इश्क हो गया और वह उससे शादी करने के लिए भारत आ गई। दोनों ने अपने परिजनों की मौजूदगी में हिंदू रीति रिवाज से धूमधाम से 7 फेरे लिए। आइए जानते हैं कि दोनों की मुलाकात कैसे हुई और दोनों कैसे एक दूसरे के इश्क में पड़े?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 25, 2025 11:43
Share :
American Bride Indian Groom
अपनी विदेशी दुल्हन को घर आया बिहार का दूल्हा।

American Bride Indian Boy Love Story: प्रेम कहानियां तो खूब पढ़ी होंगी। प्रेम दीवाने भी देखे होंगे, लेकिन हम आपको एक ऐसी अनोखी प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देसी छोरे को लेकर विदेशी छोरी की दीवानगी का अलाम बयां करती है। जी हां, अमेरिकन मेम भारतीय नौजवान के इश्क में ऐसी पड़ी कि अपना देश छोड़कर उससे शादी करने के लिए इंडिया आ गई। लड़का बिहार का रहने वाला है और दोनों ने गत 20 जनवरी को हिंदू रीति रिवाज से बिहार में ही शादी कर ली। इस शादी में लड़की के परिजन और मेहमान भी शामिल हुए और शादी के गवाह बने। अब इस शादी की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है और शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

साथ-साथ काम करते हुआ एक दूजे से इश्क

बता दें कि शादी बिहार के सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के चंदउपुर गांव में हुई। दूल्हे का नाम आनंद कुमार सिंह पुत्र नागेंद्र सिंह है और दुल्हन का नाम सफायर सेंगर है। दोनों अमेरिका में मिले थे। आनंद कुमार जिस होटल में शेफ थे, सफायर वहां की मैनेजर थीं। आनंद बताते हैं कि साथ-साथ काम करते हुए दोनों की दोस्ती हुई और यही दोस्ती आगे बढ़ी, जिसे उन्होंने प्यार का नाम दिया।

दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और अपने परिजनों से बात की। परिजन भी शादी के मान गए और सफायर अपने परिवार के साथ इंडिया आ गई। गांव में ही दोनों ने अपने परिजनों की मौजूदगी में धूमधाम से 7 फेरे लिए। शादी में पूरा गांव, रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज से हुई। आनंद कहते हैं कि उनकी शादी को पूरे गांव का समर्थन मिला। रिश्तेदार भी खुश हैं।

---विज्ञापन---

सफायर को आनंद ने सिखाई हिंदी भाषा

आनंद कुमार बताते हैं कि सफायर सेंगर के साथ वे 6 साल से रिलेशन में हैं। आनंद 10 साल से अमेरिका में हैं। उन्होंने होटल मैनेजमेंट किया था और 10 साल पहले अमेरिका गए थे। वहां पहले उन्होंने शेफ की नौकरी की, जहां उन्हें सफायर मिली। आज वहां उनका अपना रेस्टोरेंट हैं और इसे दोनों ने मिलकर शुरू किया है। आनंद बताते हैं कि सफायर को थोड़ी-थोड़ी हिंदी भी आती है, जो उन्होंने ही 6 साल में उसे सिखाई है।

पंडित आचार्य विक्की पांडेय ने परंपरा के अनुसार शादी कराई है। सफायर रथ पर सवार होकर बारात लेकर आई थी। 16 जनवरी को सफायर अपने भाई और बहन के साथ इंडिया आई थी। शादी समारोह में जन सुराज पार्टी के नेता मुन्ना भवानी, हरेराम सिंह, जनार्दन सिंह, नरेंद्र सिंह, लाल सिंह, ब्रजेश सिंह, राजेश सिंह, सरपंच भरत सिंह, पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र सिंह समाज समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 25, 2025 06:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें