चाय के ज़ायक़ेदार स्वाद और बाग़ानों के लिए विश्वप्रसिद्ध एवं हुनर की हुंकार भरते भारत के राज्य असम के ट्रैवल व्लॉगर बिकास छेत्री के सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर मौजूद चैनल आई लव ट्रैवल एंड फूड पर लोगों की अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है।
हाल ही बिकास से की गई बातचीत में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वे दर्शकों से मिले समर्थन और विश्वास के लिये आभारी हैं और साथ ही सभी से मिल रहे इतने प्यार और प्रतिक्रियाओं से अभिभूत हैं।
यूट्यूब चैनल के बारे में बात करते हुए छेत्री ने बताया कि आई लव ट्रैवल एंड फूड चैनल विभिन्न पर्यटन स्थलों, समृद्ध संस्कृतियों और उस जगह के स्वादिष्ट व्यंजनों पर प्रकाश डालता है। ग़ौरतलब है कि वे हमेशा से ही यात्रा और भोजन प्रेमी थे और उन्हें नए नए पर्यटन स्थलों का पता लगाना और विभिन्न संस्कृतियों के बारे में जानने का शौक़ रहा है और अपनी यात्राओं के दौरान पर्यटन स्थल के बारे में जो कुछ भी खोज पाते हैं उसे वीडियो बना कर पोस्ट करते हैं।
आपको बता दें कि बिकास छेत्री पहले रीजनल व्लॉगर हैं, जिन्होंने यूट्यूब पर नील आकाश का जात्रा सॉन्ग रिलीज किया है। अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में अधिक बताते हुए बिकास कहते हैं कि वे अपने दर्शकों को बढ़ाने और अनूठी सामग्री देने के लिए पूरे भारत में एकल यात्राओं की योजना भी बना रहे हैं।
Edited By