---विज्ञापन---

छी! बेड के बगल में ही टॉयलेट और बाथटब, किराया इतना कि चकरा जाए दिमाग

Bizarre News : क्या आपने कभी बेड के बगल में टॉयलेट सीट वाला घर देखा है, इस घर की फोटो वायरल हो रही है। इसका किराया सुनने के बाद यकीन करना मुश्किल है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Aug 17, 2024 14:07
Share :
Photo Source : Social Media

Bizarre News : क्या आप हजारों रुपये किराया देकर एक ऐसे घर में रहना चाहेंगे, जिसके बेड के बगल में ही टॉयलेट और बाथटब बना हो। एक ऐसा ही घर किराए पर दिया जाता है, जिसमें बेड के एक साइड खुले में टॉयलेट सीट रखी गई है और दूसरी साइड बाथटब रखा हुआ है। इस घर में रहना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि इसका किराया भी कम नहीं है।

यह अजीब घर इंग्लैंड के पॉश इलाके में बना हुआ है। इस घर को देखने के बाद ही आधे लोग रहने से इनकार कर सकते हैं क्योंकि इसका शौचालय बेड के बगल में ही है। बेड और शौचालय के पास में ही वॉशवेसिन भी है, जबकि दूसरी तरफ नहाने के लिए बाथटब रखा हुआ है। इस घर का किराया 80 हजार प्रति महीने से भी अधिक है।

---विज्ञापन---

80 हजार किराया और ऐसा घर!

किसी शख्स ने इसकी फोटो क्लिक की है, जो अब सोशल खूब वायरल हो रहा है। वीडियो दिखाई दे रहा है कि बिस्तर के पास शौचालय है और ये कुर्सी की तरह है। इसका ढक्कन बंद करके इसे कुर्सी के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं और सामने लगे कांच में आप खुद को देख भी सकते हैं।

Photo Source : Social Media

गार्डन और पार्किंग भी है लेकिन टॉयलेट शीट?

बताया गया कि ये घर एक अच्छी जगह पर पार्किंग और गार्डन के साथ मिल रहा है। इतना ही नहीं, ये महत्वपूर्ण इलाका टेंटर्डन और हेडकॉर्न से केवल पांच मिनट की दूरी पर है। इसके साथ ही एक कॉमन किचन है, जहां डिनर टेबल भी रखा हुआ है। बैठने के लिए भी छोटा सा एरिया है जो कॉमन रूम है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : महिला की जान बचाते ‘सुपरहीरो’ का वीडियो वायरल, अटल सेतु से करने वाली थी सुसाइड

सबसे अधिक हैरानी यही है कि आखिर इस घर का डिजाइन कैसे तैयार किया है, जहां बेड के बगल में ही टॉयलेट सीट लगा दी गई है। इतना ही नहीं, इसका किराया भी 750 पाउंड (लगभग 80 हजार रुपये) है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर किया गया था, जिसे संभवतः अब हटा लिया गया है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Aug 17, 2024 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें