---विज्ञापन---

ये है दुनिया की सबसे महंगी यॉट, 99 टन सोना और प्लैटिनम, जानें इसकी खासियत

Expensive Yacht: 4.8 अरब डॉलर की कीमत वाली यह दुनिया की सबसे महंगी नौका है। जो एक हजार किलो सोने और प्लैटिनम से बनी है। इसके साथ ही इसमें कई अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। जो लोगों को अपनी ओर आकर्षत करती है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 14, 2025 20:21
Share :
world most expensive yacht
दुनिया की सबसे महंगी यॉट हिस्ट्री सुप्रीम।

World’s Most Expensive Yacht News: दुनिया की सबसे महंगी यॉट का नाम हिस्ट्री सुप्रीम (History Supreme) है। इसकी कीमत और इसमें उपलब्ध शानदार सुविधाएं इसे दुनिया की सबसे महंगी यॉट होने का दर्जा देती है। यह यॉट लगभग 3.8 अरब पाउंड (करीब 400 अरब रुपये) की लागत से बनी है। इस यॉट के साजो-सामान में विलासिता और अनोखेपन का मेल दिखता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस यॉट के मालिक 101 वर्षीय मलेशियाई बिजनेसमैन रॉबर्ट कुओक (Robert Kuok) हैं। इस यॉट में लगभग 1 लाख किलोग्राम (99 टन) सोना और प्लैटिनम लगा हुआ है।

किसने किया डिजाइन?

इतना ही नहीं इस यॉट के मास्टर सुइट की एक दीवार उल्कापिंड के पत्थर (Meteoric Stone) से बनी हुई है और इसमें टी-रेक्स (T-Rex) की हड्डी से बनी मूर्तियां और 18 केरैट हीरे से बने वाइन के ग्लास जैसी अन्य सुविधाएं भी हैं। इस विशाल यॉट को ब्रिटिश डिजाइनर स्टुवार्ट ह्यूग्स (Stuart Hughes) ने डिजाइन किया है। 100 फीट लंबी इस यॉट को बनाने में 3 साल का समय लगा था। इस यॉट के वेसेल (vessel) के बेस के चारों ओर असली सोने की परत चढ़ाई गई है।

---विज्ञापन---

कई सवाल अब भी अनसुलझे

हालांकि, इस भव्य यॉट से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक हो चुकी है फिर भी इस बात को लेकर कई सवाल अभी अनसुलझे हैं कि इस यॉट पर और क्या-क्या है? इस यॉट में कितने कमरे हैं इसकी संख्या का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, यह जानकारी सामने आई है कि इसमें 3डी स्क्रीन वाला एक मूवी थियेटर और क्रिस्टल झूमर वाला डाइनिंग एरिया है। यह भी बताया गया है कि यॉट के समुद्र के नीचे वाले हिस्से में एक हेलीपैड, एक वाइन सेलर और खिड़कियां भी हैं। हिस्ट्री सुप्रीम का निर्माण कथित तौर पर रॉबर्ट कुओक द्वारा करवाया गया था। फोर्ब्स की सूची के अनुसार, कुओक दुनिया के 96वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वह मलेशिया के सबसे अमीर आदमी हैं और माना जाता है कि उनकी कुल संपत्ति 9.3 अरब पाउंड (करीब 1 लाख करोड़ रुपये) है।

---विज्ञापन---

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 14, 2025 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें