TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पति के लिए 3 गर्लफ्रेंड ढूंढ़ रही है खुद घरवाली, हर महीने देगी 96 हजार सैलरी, वजह जान चौंक जाएंगे

नई दिल्ली: पति-पत्नी के बीच किसी तीसरे के कदमभर से भूचाल आ जाता है, लेकिन एक कहानी ऐसी भी कि जहां पत्नी खुद अपनी पति के लिए गर्लफ्रेंड ढूंढ़कर आ रही है। 44 साल की पत्थीमा को अपने पति के लिए एक नहीं बल्कि तीन गर्लफ्रेंड की तलाश है। खबर के मुताबिक, एक लड़की की […]

नई दिल्ली: पति-पत्नी के बीच किसी तीसरे के कदमभर से भूचाल आ जाता है, लेकिन एक कहानी ऐसी भी कि जहां पत्नी खुद अपनी पति के लिए गर्लफ्रेंड ढूंढ़कर आ रही है। 44 साल की पत्थीमा को अपने पति के लिए एक नहीं बल्कि तीन गर्लफ्रेंड की तलाश है। खबर के मुताबिक, एक लड़की की जॉब फाइनल हो गई है। अब दो अन्यों की तलाश जारी है। बता दें कि पत्नी हर एक को 32 हजार रुपये महीना देने को तैयार है। पत्थीमा ने एड निकाला और कहा कि उन्हें ऐसी महिलाओं की तलाश है, जो उनके पति को खुश रख सके और उनके कामों में हाथ बंटा सके। Thaiger की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्थीमा ने ये सब जानकारी टिकटॉक पर वीडियो जारी कर दी। पत्थीमा ने एक वीडियो के जरीए अपनी बातें रखते हुए कहा था, 'अप्लाई कर रही महिलाएं अपनी HIV टेस्ट की रिपोर्ट पेश करें।' उन्होंने योग्यता के बारे में बात करते हुए बताया कि उम्र 30-35 वर्ष की होनी चाहिए। साथ ही उनके पास हाई स्कूल या स्नातक की डिग्री हो। इसके अलावा महिलाएं का रहना खाना सब फ्री रहेगा। महिला का यह कहानी थाई सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इसपर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
क्या है मामला पत्थीमा का कहना है कि वह डिप्रेशन से पीड़ित हैं और पति की खुशी के लिए ज्यादाकुछ नहीं कर पा रही। अब घर में उनकी और पत्नियां जुड़ जाएंगी। वे एक साथ खाएंगे और समय बिताएंगे। एक दूसरे की देखभाल करेंगे।
वे कहती हैं कि हम आपस में बिलकुल नहीं लड़ेंगे और इसके साथ ही वह अपने पति को खुली छूट देंगी कि वे किसी के भी साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह परेशानी से जूझ रही हैं और रोजाना नींद की गोलियां लेती हैं और जल्दी सो जाती हैं। वे अच्छे से पति की देखभाल नहीं पा रही।


Topics:

---विज्ञापन---