TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

अर्थी सजी थी, लंगूर आकर जगाने लगा, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे भावुक, देखें वीडियो 

Video: इंसान व जानवरों के बीच प्यार और दुलार के आपने ढेरों वीडियो देखें होंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर एक लंगूर का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है कि आप भी अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे। A monkey paying tribute at the #funeral of its master in #Batticaloa.#truelove. pic.twitter.com/Yf3XjRYXwc---विज्ञापन--- — Aslaw CC (@effay123) October 19, […]

अर्थी के पास बैठा लंगूर
Video: इंसान व जानवरों के बीच प्यार और दुलार के आपने ढेरों वीडियो देखें होंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर एक लंगूर का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है कि आप भी अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, यह वीडियो श्रीलंका का है। यहां बाट्टीकोलोआ के रहने वाले 56 साल के पीथंबरम राजन का निधन 17 अक्टूबर को हो गया। वो लंबे वक्त से बीमार थे। असल कहानी यह है कि पीथंबरम रोजाना अपने घर आने वाले एक लंगूर को खाना खिलाते थे। लेकिन 17 अक्टूबर को जब लंगूर उनके घर पहुंचा तो उस दिन पीथंबरम उसे खाना नहीं खिलाया। पीथंबरम की तो वहां अर्थी सजी थी। वीडियो में कुछ देर तो लंगूर उसका इंतजार करता है फिर उसे लेटा देख उसके पास जाकर उसे बार-बार हाथ से हिलाकर। उसके चेहरे पर हाथ लगाकर मानो उसे उठने के लिए कह रहा हो। एक बेजुबान जानवर का पीथंबरम के लिए इतना प्यार देख आसपास मौजूद अन्य लोग भावुक हो गए। कुछ लोगों ने बड़ी मुश्किल से लंगूर को अर्थी से हटाया और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर गए। लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहें हैं। कोई लंगूर की तारीफ कर रहा है तो कोई असे अटूट प्रेम बता रहा है। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें हैं।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.