---विज्ञापन---

Teacher’s Day 2022: जीवन में ज्ञान का दीपक जलाने वाले शिक्षकों को भेजें ये 10 खास संदेश

Teacher’s Day 2022: देश भर में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस(Teachers day 2022) मनाया जाता है। इस दिन सभी छात्र अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें कई उपहार भी देते हैं। शिक्षक दिवस पर लोग अलग-अलग तरह से अपने शिक्षकों को विश करते हैं और इन्हीं के लिए हम […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 2, 2022 14:53
Share :

Teacher’s Day 2022: देश भर में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस(Teachers day 2022) मनाया जाता है। इस दिन सभी छात्र अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें कई उपहार भी देते हैं। शिक्षक दिवस पर लोग अलग-अलग तरह से अपने शिक्षकों को विश करते हैं और इन्हीं के लिए हम 10 बेहतरीन कोट्स और मैसेज बताने वाले हैं जिसे पढ़कर आपके गुरू भी खुश हो जाएंगे।

Teacher’s Day 2022: शिक्षक दिवस पर भेजें ये बेहतरीन मैसेज

---विज्ञापन---

1. साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम।

---विज्ञापन---

2.आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो!
शिक्षक दिवस की बधाई।

3. गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
शिक्षक दिवस की बधाई।

4. आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
शिक्षक दिवस की बधाई।

5. शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
वे खुद को जलाकर, हम छात्रों
की जिंदगी रोशन कर देते हैं
शिक्षक दिवस की बधाई।

6. जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इसी तरह से हर गुरू,
अपना फर्ज निभाता है।
शिक्षक दिवस की बधाई।

7. हर मुश्किल में आप की याद आती है,
क्योकि आपके होने से हमारे जीवन
की हर मुश्किल सुलझ जाती है।
शिक्षक दिवस की बधाई।

8. गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु,
गुरु देवो महेश्वरा,
गुरु साक्षात परब्रह्म,
तस्मै श्री गुरुवे नम:
शिक्षक दिवस की बधाई।

9.जो बनाये हमें इंसान और दे
सही गलत की पहचान
ऐसे देश के निर्माताओं को हम
करते है शत् शत् प्रणाम
शिक्षक दिवस की बधाई।

10. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते
शिक्षक दिवस की बधाई।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 02, 2022 02:53 PM
संबंधित खबरें