---विज्ञापन---

जय श्री राम नहीं बोलूंगी पर मुझे खाना दो…हिजाबवाली की जिद पर बवाल, सियासत चरम पर

Mumbai Viral Video : मुंबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग और महिला के बीच बहस हो रही है। दोनों के बीच 'जय श्री राम' बोलने को लेकर विवाद हुआ।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 31, 2024 08:49
Share :

Mumbai Viral Video : मुंबई में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के पास बुजुर्ग खाना बांट रहे थे। उनका कहना था कि जो जय श्री राम बोलेगा, हम उसे ही खाना देंगे। इसी बीच नकाब पहने एक महिला वहां पहुंच गई और खाना मांगने लगी। बुजुर्ग ने शर्त रख दी कि पहले जयश्री राम बोलो। महिला ने इनकार किया तो शख्स ने लाइन से हटने के लिए कहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर जमकर सियासत हो रही है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी समेत तमाम लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बुजुर्ग ने शर्त रखी किजोजय श्री राम बोलेगा, हम उसे ही खाना देंगे। मुंह पर कपड़ा बांधकर महिला वहां पहुंची और बिना जय श्री राम बोले खाना मांगने लगी। बुजुर्ग से खाना देने से इंकार करते हुए लाइन से हटने के लिए कहा। दोनों के बीच कहासुनी हुई। किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

वायरल वीडियो पर सियासत

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा कि हमारे पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब ने कहा था कि यदि आपका पड़ोसी भूखा है तो आप पर खाना हराम है। वो पड़ोसी चाहे कोई भी हो, किसी भी धर्म का हो। ये कौन लोग हैं जो नफरत में डूबे हैं और किसी भूखे को खाना खिलाने के नाम पर धार्मिक नारे लगवाना चाहते हैं, क्या ऐसे कामों से इन्हें पुण्य मिलेगा। समाज को एैसी मानसिकता का सार्वजनिक बहिष्कार करना चाहिये।


कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने वीडियो शेयर कर X पर लिखा कि शबरी के झूठे बेर खाने वाले मेरे सियाराम को इससे अपार दुःख पहुंचा होगा। इसे नहीं पता कि यह भूखे से व्यापार करके महापाप कर रहा है। यह तो व्यापार हुआ,वह भी निकृष्ट दर्जे का… भाजपा ने समाज का नैतिक,चारित्रिक और मानवीय पतन कर दिया है कि पुण्य में भी पापकर्म करने से घृणित मानसिकता नही रोक पा रहे हैं. यह दुःखद है।

यह भी पढ़ें : छोटी बच्ची को सूर्य नमस्कार करती देख आनंद महिंद्रा को आई ‘शर्म’, वीडियो शेयर कर कही ये बात 

एक अन्य ने लिखा कि क्या माहोल हो गया है देश का, टाटा हॉस्पिटल मुंबई में जय श्री राम बोलोगे तो खाना मिलेगा सोचो ये माहौल सब जगह होने वाला है। क्या श्री राम इससे प्रसन्न होंगे ? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये उनकी आस्था है, अगर आप नहीं बोल सकते तो मत खाओ खाना।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 31, 2024 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें