Surat News : (ठाकुर भूपेंद्र सिंह) एक तरफ जहां गर्मी से लोग परेशान हैं तो वहीं बिजली की कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। गुजरात के सूरत में पावर कट से लो इस कदर परेशान हो गए कि बिजली विभाग के ऑफिस में ही धरना देने बैठ गए। लोग गद्दे, चटाई, थाली लेकर बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे और वहीं पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों को प्रदर्शन करता देख अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे।
प्रदर्शन करने पहुंचे एक शख्स ने कहा कि इतनी गर्मी में रात 9 बजे के बाद कभी भी पावर कट हो जाता है और फिर देर रात सप्लाई दी जाती है। जब इनसे शिकायत करो या सवाल पूछो तो संतोषजनक जवाब नहीं देते। ऐसे में हम जब हर तरफ से परेशान हो गए तो बोरिया बिस्तर लेकर बिजली विभाग के ऑफिस आ गए। यहां लाइट भी है और पंखे भी चल रहे हैं।
महंगी है फिर भी समय पर नहीं मिलती बिजली
वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली विभाग के दफ्तर में ही लोग बिस्तर लगाकर सो रहे हैं, धरना दे रहे हैं और बीच बीच में थाली और ताली बजाकर बिजली सप्प्लाई की मांग कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा कि इतनी महंगी बिजली देते हैं लेकिन इसके बाद भी समय पर बिजली नहीं देते हैं।
पावर कट की समस्या से परेशान #Surat शहर के पूना गांव के इलाके के लोगों ने #Powerhouse में बोरिया विस्तर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
---विज्ञापन---दरअसल पावर कट से परेशान जब लोग शिकायत करने जाते तो अधिकारी कानून की धाराएं बताते और सजा के बोर्ड दिखाते . इससे आहत होकर विरोध करने लगे।#Gujarat pic.twitter.com/bnIsXXhIqK
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) June 25, 2024
प्रदर्शनकारी ने कहा कि ये लोग मीटर में चिप लगाने की बात कहते हैं लेकिन इनके एक ऐसा सिस्टम बनाना चाहिए कि अगर कभी बिजली काटने की नौबत आ रही है तो पहले लोगों को जानकारी दी जाए। आज लोगों को बस बेवकूफ और उल्लू बनाया जा रहा है, उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पावर कट से परेशान होकर हम यहां आए हैं।
यह भी पढ़ें : ‘150, 200 में ये मिल जाएगी’, विदेशी पर्यटकों के साथ शख्स ने की शर्मनाक करतूत, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक
गर्मी से कब मिलेगी राहत?
बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 25, 26 जून को दक्षिण गुजरात और दक्षिण सौराष्ट्र में अच्छी बारिश हो सकती है। जूनागढ़ में 28 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। अगर अच्छी बारिश होती है तो तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और गर्मी से राहत मिल पाएगी।