Interim Bail To Arvind Kejriwal From Supreme Court: चुनावी हलचल के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिल गई है। उनके लिए अच्छी खबर आई है। सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक जून तक के लिए अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। मात्र 5 मिनट से भी समय में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर मानो तूफान आ गया है। दिग्गज नेता से लेकर यूजर्स इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने किया ट्वीट
इसपर आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर लिखा ‘तानाशाही का अंत करने, वो आ रहा है’।
तानाशाही का अंत करने,
वो आ रहा है…. pic.twitter.com/3OvcgBPiEo— AAP (@AamAadmiParty) May 10, 2024
---विज्ञापन---
आदित्य ठाकरे ने भी किया ट्वीट
🇮🇳 @ArvindKejriwal ji getting justice and relief against dictatorial regime in the country is a huge sign of winds of change.
He has been speaking the truth and that is what the bjp dislikes.
More power to him and the INDIA alliance for Bharat.
We will protect our…
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) May 10, 2024
ममता बनर्जी ने भी दी प्रतिक्रिया
ममता बनर्जी ने ट्वीट करके लिखा कि ‘मुझे श्री अरविंद केजरीवाल को देखकर बहुत खुशी हुई @अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है। मौजूदा चुनाव के लिहाज से यह काफी मददगार होगा।
I am very happy to see that Shri Arvind Kejriwal @ArvindKejriwal has got interim bail. It will be very helpful in the context of the current elections.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 10, 2024
अखिलेश यादव ने लिखा बड़ा मैसेज
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है।
‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है।
एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें!’
दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है।
‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है।
एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें! #कभी_नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/mguhUOYyoW
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 10, 2024
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा कि ‘बहुत बढ़िया। नरेंद्र मोदी की छाती पर मूंग दलने के लिए आम आदमी पार्टी अब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में तैयार रहे।’ तो दूसरे ने लिखा ‘सत्यमेव जयते’। तीसरे ने मीम शेयर किया।
यूजर्स ने शेयर किए मीम
Arvind kejriwal got bail from supreme court.
Scene outside BJP headquarters#ArvindKejriwal pic.twitter.com/hgqPptWQGV— Rofl_Baba (@aflatoon391) May 10, 2024
🔥🔥 Breaking News 🔥🔥
Good news, @ArvindKejriwal has got interim bail till 1st June 2024.#ArvindKejriwal
Jai Hind 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/5pIAiofOqH
— 𝕃𝕖𝕠🚬 (@JABTakHainJan) May 10, 2024