---विज्ञापन---

#khesariLY क्यों एक्स पर हो रहा ट्रेंड, बिहार के बारे में आखिर क्या बोल गए बिहारी सुपरस्टार खेसारी लाल?

Khesari Lal Yadav Viral Video: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का वीडियो वायरल है, जिसमें बिहार के नेताओं पर तंज कस रहे हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठा रहे हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 13, 2024 21:04
Share :
Bihari superstar Khesari Lal say about Bihar politics, old video viral
खेसारी लाल यादव का पुराना वीडियो वायरल

Khesari Lal Yadav Viral Video: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक वीडियो X पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खेसारी लाल यादव बिहार की स्थिति पर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं। किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे खेसारी लाल यादव ने कह कि जो नेता अपना इलाज करवाने विदेश जाते हैं, वह हमारे लिए क्या अस्पताल बनवा पाएंगे? खेसारी लाल के इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि खेसारी लाल मंच पर खड़े हैं और लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि हमारे नेता अपना इलाज करवाने के लिए AIIMS जाते हैं, मुंबई जाते हैं और विदेश जाते हैं। जब ये अपने इलाज के लिए अस्पताल नहीं खुलवा पाए तो हमारे इलाज के लिए कहां से खुलवा पाएंगे। खेसारी ने कहा कि मेरी उम्र 28 से तीस वर्ष की है, बचपन से बिहार की हालत ऐसी की ऐसी ही देख रहा हूं।

---विज्ञापन---

भोजपरी सुपरस्टार खेसारी लाल ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन फिर भी मिल रही है। इसमें सरकार का दोष नहीं है। हमारे पास काम नहीं है, हम तो काम खोजते हैं, वह चाहे नशा में मिले, बुराई करके या मर्डर करके मिले। हमारे पास काम होता, रोजगार होता और विश्वास होता तो हम बेकार ना होते। अपने ही जिले में काम करते। गलत काम तभी होता है जब लोग खाली रहते हैं। काम रहे तो इंसान का ध्यान गलत काम की तरफ जाएगा ही नहीं।

देखिए वीडियो

‘ऐसे राज्य में हम पैदा हो गए हैं’

खेसारी लाल यादव ने कहा कि अगर रोजगार होता तो हमारे प्रदेश की महिलाएं पति से दूर ना रहतीं, वह भी अपने पति के साथ ही रहतीं। घर आने के लिए किसी को ऑफिस में नोटिस ना देना पड़ता। छठ, होली पर आने के लिए छुट्टी के लिए मिन्नतें ना करनी पड़तीं। हमें तो त्यौहार मनाने की भी आजादी नहीं मिलती, हम ऐसे राज्य में पैदा हो गए हैं। हमें राज्य से नफरत नहीं है बल्कि यहां के सिस्टम से नफरत है।

यह भी पढ़ें : रामलला की दीवानी, जर्मनी की रहने वाली, देख नहीं पाती पर इतना सुंदर गाती…राम आएंगे, आएंगे….

हालांकि तेजस्वी यादव का यह वीडियो पुराना है, जिसे अब एक बार फिर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में खेसारी लाल यादव बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था और सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोग ऐसे हैं जो खेसारी लाल यादव की बातों को ध्यान से सुनने के लिए कह रहे हैं तो कुछ ऐसे हैं, जिनका कहना है कि ये वीडियो उस समय का है, जब बिहार में बीजेपी और जेडीयू की सरकार थी।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 13, 2024 08:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें