Brisbane International Qualifying Match : ऑस्ट्रेलियाई जेम्स मैककेबे (James McCabe) और डोमिनिक थिएम (Dominic Thiem) के बीच चल रहे ब्रिस्बेन अंतर्राष्ट्रीय क्वालीफाइंग मैच के दौरान उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई जब कोर्ट के करीब एक जहरीला सांप निकल आया। इसके बाद करीब 40 मिनट के लिए मैच को रोकना पड़ा। हालांकि सांप कोर्ट के अंदर तो नहीं था लेकिन बेहद करीब था। दर्शकों की नजर इस पर पड़ गई।
बताया जा रहा है कि दर्शकों ने सांप को (Snake Found During Brisbane International Qualifying Match) देखा और इसके बारे में वहां के अधिकारियों को जानकारी दी। सांप कोर्ट के पास मौजूद तारों के बीच घूम रहा था। इसके बाद एहतियातन मैच को रोक दिया। करीब 40 मिनट तक सांप को पकड़ने की कोशिश चलती रही। इस दौरान मैच रुका रहा। सांप रेस्क्यू किए जाने के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ।
सांप की लंबाई 50-सेमी (20-इंच) तक रही होगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूर्वी भूरी प्रजाति का सांप था, जो बेहद जहरीला माना जाता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के 25 सबसे जहरीले सांपों में से 20 पाए जाते हैं लेकिन काटने से मौत के मामले बेहद कम दर्ज किए जाते हैं।
First the tennis at the Brisbane International is suspended because of storms then one of the courts is suspended due to a snake on the court.
---विज्ञापन---Straya pic.twitter.com/tPqc6xPIle
— Matthew Tewhatu (@mtewhatu) December 30, 2023
डोमिनिक थिएम ने कहा कि मैं जानवरों से बेहद प्यार करता हूं लेकिन जो सांप मैच के दौरान निकला था, वह बेहद जहरीला था, यह एक खतरनाक स्थिति थी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ, वह जिंदगी भर इस घटना को नहीं भूल पाएंगे। थिएम ने दूसरे सेट में वापसी की और कड़े मुकाबले में जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें : क्या आपने कभी देखा है टूटता तारा? तेज रोशनी से चमका आसमान, जिसने देखा वो हैरान
वहीं चोट लगने के बाद लंबे समय से आराम कर रहे राफेल नडाल ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में वापसी करने वाले हैं। वह अगले सप्ताह के पहले दौर में क्वालीफाई मैच खेलने के लिए तैयार हैं। वह कलाई में चोट के चलते काफी समय से खेल नहीं रहे थे। बता दें कि पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन 14 जनवरी से खेला जाएगा।