Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

viral videos: शिव बने व्यक्ति की मौत, हाथी भी खाते हैं गोलगप्पे…लिफ्ट में मरीज के साथ अनहोनी

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों वीडियो आते हैं, जिसे देखकर कभी हैरानी होती है तो कभी शॉक लगता है। हम आज ऐसे ही तीन वीडियो के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो वायरल हैं। शिव बने व्यक्ति की मौत पहला वीडियो उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीशहर तहसील के […]

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों वीडियो आते हैं, जिसे देखकर कभी हैरानी होती है तो कभी शॉक लगता है। हम आज ऐसे ही तीन वीडियो के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो वायरल हैं।

शिव बने व्यक्ति की मौत

पहला वीडियो उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीशहर तहसील के बेलासिन गांव का है। मंच पर शिव बने व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। भगवान शिव का किरदार निभा रहे शख्स को हार्टअटैक आ गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया गया। https://www.instagram.com/tv/CjmjgvLDEwO/?igshid=MDJmNzVkMjY%3D

हाथी भी खाते हैं गोलगप्पे

भारत में लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं। लोगों को स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है और गोलगप्पे भारत में पंसद किए जाने वाले स्ट्रीट फूड में सबसे आगे हैं। लेकिन क्या आपने किसे हाथी को गोलगप्पे खाते देखा है। आज का दूसरा वीडियो असम के तेजपुर का है। हाथी गोलगप्पे वाले के पास खड़ा हुआ है और गोलगप्पे वाला हाथी को अपने हाथ से गोलगप्पे तैयार करके खिला रहा है। हाथी एक गोलगप्पा खाने के तुरंत बाद दूसरे के लिए सूंड आगे कर देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी को इस तरह गोलगप्पे खाते देख वहां लोग मजे ले रहे हैं।

मरीज के साथ लिफ्ट में हादसा

Social Media पर एक 'Video' वायरल हो रहा है, जिसमें किसी अस्पताल में एक मरीज को लिफ्ट से ले जाया जा रहा है। इस दौरान लिफ्ट में अचानक तकनीकी खराबी आती है और मरीज स्ट्रेचर के साथ नीचे गिर जाता है। हालांकि अब तक मरीज के स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में मरीज के साथ-साथ एक अस्पताल कर्मचारी भी लिफ्ट के अंदर फंस जाता है।


Topics:

---विज्ञापन---