TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Scorpio-N लेकर झरने के लिए नीचे धो रहे थे गाड़ी, Sunroof हुई लीक, Video Viral

Scorpio-N: सोशल मीडिया पर Mahindra Scorpio N के Sunroof से पानी Leak होने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में सफेद रंग की महिंद्रा स्कार्पियो-एन चला रहा युवक कहीं पहाड़ियों पर घूमने गया है। इसी दौरान वह एक ऊंची पहाड़ी से झरना गिरते देखता है। तभी उसका मन कार समेत झरने के नीचे जाने का […]

सनरूफ लीक
Scorpio-N: सोशल मीडिया पर Mahindra Scorpio N के Sunroof से पानी Leak होने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में सफेद रंग की महिंद्रा स्कार्पियो-एन चला रहा युवक कहीं पहाड़ियों पर घूमने गया है। इसी दौरान वह एक ऊंची पहाड़ी से झरना गिरते देखता है। तभी उसका मन कार समेत झरने के नीचे जाने का करता है।

कार की छत पर लगे स्पीकर से पानी अंदर गिरने लगा

वह अपनी Sunroof बंद करता है और झरने के नीचे एन्जॉय करने के मकसद से जाता है। तभी जो उसके साथ हुआ वह उसे जिंदगी भर नहीं भूल सकेगा। दरसअल, वीडियो में Sunroof से पानी अंदर कार में आते दिख रहा है। कार की छत पर लगे स्पीकर से पानी अंदर कार में आता दिखता है। और पढ़िए – Yulu ने लॉन्च की दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक, ऐप से कर सकेंगे लॉक और पार्क!

Waterfall ne dekha aise, mein pani pani ho gyi

वीडियो को @arunpanwarx नाम के अकाउंट से इंटरनेट पर अपलोग किया गया है। वीडियो पर 2.9k कमेंट आ चुके हैं। एक ने कमेंट में कहा Scorpio N be like: Waterfall ne dekha aise, mein pani pani ho gyi  किसी ने कहा Special feature by mahindra -- feel real experience of waterfall in car only बता दें महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की वर्तमान में कीमत 12.74 लाख रुपये से 24.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शंस में मौजूद है। कार अपनी जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.