Viral Video: चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप अभी जारी है। भारत के लोग गर्मी से इस कदर परेशान हैं कि बाहर आना जाना मुश्किल है। इस भयंकर गर्मी का तपन अभी दो दिन और रहेगा। सबसे जरूरी बात तो यह है कि जो गर्म हवाएं चल रही है वो लोगों को कुछ ज्यादा ही नुकसान कर रही है और लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर रही है। सुबह होते ही सड़के गर्म होनी शुरू हो जाती है और दोपहर होते-होते तो ऐसा लगता है कि अंगारे बरस रहे हैं।
मौसम विभाग ने बताया- अगले दो दिनों तक गर्मी पड़ेगी
अभी मौसम विभाग(IMD) ने दिल्ली एनसीआर में लू से बचने के लिए अगले दो दिनों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, क्योंकि इस समय बारिश की कोई आसार नहीं दिख रहे हैं और तापमान नीचे गिरते भी नहीं दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले गर्मी से राहत मिली थी क्योंकि तापमान थोड़ा कम हो गया था, हवाएं थोड़ी कम चल रही थी, लेकिन आने वाले दो दिनों का तापमान 40 और 45 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा रहा है।
दिल्ली एनसीआर के कई इलाको में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है। दिल्ली के नजफगढ़, मुग्गेसपुर और नरेला इलाके में दोपहर 12 बजे का तापमान लगभग 43.5 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है और हवाओं को 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। गर्मी सीधे-सीधे नहीं पड़ रही है और हवाएं सीधे आपके ऊपर प्रभाव डाल रही है।
यह भी पढ़ें: देखें महिला ने मौत को कैसे दिया चकमा? दुकान में अचानक घुसी थी बेकाबू बस
लू का असर सीधे हमारे स्वास्थ्य और काम पर पड़ रहा है क्योंकि बाहर निकलने पर चेहरा अगर पूरा ढका नहीं रहेगा तो धूम आपके पूरी शरीर में प्रवेश कर सकती है और आपके शरीर पर इसका गलत प्रभाव डाल सकती है। इससे बचने के लिए पूरे ढके हुए कपड़े पहने उसके साथ में कैप और काले चश्मे का इस्तेमाल का भी इस्तेमाल करें। जो लोग बाइक चला रहे हैं वो स्पीड को थोड़ा कम करें और समय मिलने पर छाएं में रुके और पानी पिए।
यह भी पढ़ें: पुलिस इसे गिरफ्तार क्यों नहीं करती? एयरपोर्ट पर सोशल मीडिया स्टार ने किया डांस, लोगों ने बुरी तरह कर दिया ट्रोल
जिस तरह से बढ़ती गर्मी का बढ़ रही इसका सीधा-सीधा प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ने वाली है। आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी के कम होने का कोई संभावना नहीं है। वहीं 44 और 45 डिग्री टेम्परेचर को आप सभी को बर्दाश्त करना पड़ेगा। इस बार की गर्मी खतरनाक गर्मी पड़ी है उसका असर काफी लोगों के ऊपर देखा गया है, और कई तरह की बीमारियां भी फैली हुई है और कई राज्यों ने इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। उत्तर भारत में जो धूल भरी आधी चल रही है, इसका असर सीधे-सीधे प्रदूषण पर भी पड़ रहा है क्योंकि दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण काफी बढ़ गया है।