---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

बेचारा पति! 27 लाख की कार खरीद कर पत्नी को दिया सरप्राइज, आ गई शादी टूटने की नौबत

Weird News : पति ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए 27 लाख की पोर्श मैकन कार गिफ्ट की। पत्नी के जवाब से निराश पति ने गुस्से में आकर कार को कूड़ेदान में फेंक दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 27, 2025 14:45

Weird News : कई बार पति और पत्नी के रिश्तों में खटास आती है। दोनों मिलकर इसे बचाने और सुलझाने की कोशिश करते हैं। कई बार लोग अपने रिश्ते को बचाने की अंतिम कोशिश भी करते हैं। एक ऐसा ही कपल अपने रिश्ते में आई कड़वाहट से गुजर रहा था। ऐसे में पति ने जब अपने इस रिश्ते को बचाने की अंतिम कोशिश की, तो वह उसी पर भारी पड़ गया। पत्नी को सरप्राइज देने के लिए पति ने 27 लाख रुपये की कार खरीदी थी, लेकिन आखिर मामला उल्टा क्यों पड़ गया?

मामला रूस की राजधानी मॉस्को के पास माइटिश्ची का है। यहां अपनी पत्नी के साथ चल रहे खराब रिश्ते को बचाने के लिए शख्स की कोशिश तमाशे में बदल गई। दरअसल, शख्स ने अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे पर एक शानदार उपहार देकर उसे आश्चर्यचकित करने का इरादा किया और एक पोर्श मैकन उपहार में दी, लेकिन पत्नी ने उसे अस्वीकार कर दिया। इसके बाद पति ने उसे कूड़ेदान में फेंक दिया।

---विज्ञापन---

पत्नी को सरप्राइज देने के लिए खरीदी 27 लाख की कार

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अपने वैवाहिक जीवन को बचाने के लिए पति ने लगभग 3 मिलियन रूबल (लगभग 27 लाख रुपये) की कीमत पर पोर्श मैकन कार खरीदी। हालांकि, यह नई कार नहीं थी, इस कार का पहले से ही एक्सीडेंट हो चुका था और वह क्षतिग्रस्त थी। पति का प्लान था कि कार को ठीक करवाकर वह 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी पत्नी को भेंट करेगा। हालांकि, उसने 14 फरवरी को ही वैलेंटाइन डे पर पत्नी को सरप्राइज करने की कोशिश की, लेकिन मामला उल्टा पड़ गया।

कैसे उल्टा पड़ गया मामला?

दरअसल, जब पत्नी ने देखा कि कार तो टूटी हुई है और पुरानी है, तो उसने अपमानित महसूस किया। उसने इस गिफ्ट को लेने से ही इनकार कर दिया। इसके बाद पति ने बड़े कूड़ेदान में कार को फेंक दिया। कूड़ेदान में कार को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए। हालांकि, लोग इस बात को लेकर चकित हैं कि आखिर उसने कार को कूड़ेदान में रखा कैसे?

यह भी पढ़ें : ससुराल के लहंगे ने तुड़वा दी शादी, दुल्हन ने कही ऐसी बात, दूल्हे समेत खाली लौटी बारात

15 दिन से अधिक हो गए और यह कार कूड़ेदान में ही पड़ी हुई है। पूरे इलाके में इस कार की चर्चा हो रही है। लोग इस कार को देखने और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, अब इस कार का क्या होगा, इसको लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 27, 2025 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें