---विज्ञापन---

T20 World Cup 2022: ‘हम बहुत मिस करेंगे’…रोहित शर्मा को पूरे वर्ल्ड कप में सताएगी इस खिलाड़ी की याद

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन रोहित शर्मा एक खिलाड़ी को मिस कर रहे हैं। उन्होंने खुद कहा कि वह पूर्व वर्ल्ड उन्हें मिस करेंगे। इस खिलाड़ी का नाम जसप्रीत बुमराह है। टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले बुमराह चोट […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 17, 2022 12:26
Share :
Rohit Sharma say we will miss jasprit Bumrah
Rohit Sharma say we will miss jasprit Bumrah

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन रोहित शर्मा एक खिलाड़ी को मिस कर रहे हैं। उन्होंने खुद कहा कि वह पूर्व वर्ल्ड उन्हें मिस करेंगे। इस खिलाड़ी का नाम जसप्रीत बुमराह है। टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले बुमराह चोट की वजह से इस बार वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है।

अभी पढ़ें Syed Mushtaq Ali Trophy: कर्नाटक के गेंदबाज का तूफान, महज 3.2 ओवर में चटका डाले 5 विकेट

जसप्रीत बुमराह को मिस करेंगे- रोहित शर्मा

जसप्रीत बुमराह के टीम से बाहर होने को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि ‘वर्ल्ड कप के दौरान हम जसप्रीत बुमराह को मिस करेंगे। उसने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने बुमराह के बैक को लेकर स्पेशलिस्ट से बात की थी पर उनका रिस्पॉन्स पॉजिटिव नहीं था।’

बुमराह का करियर ज्यादा जरूरी- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप जरूरी है पर उसका (बुमराह) का करियर इससे भी ज्यादा जरूरी है। वह अभी सिर्फ 27-28 का है, हम उसे यहां खिलाने का रिस्क नहीं नहीं ले सकते थे। स्पेशलिस्ट ने भी हमसे यही बात कही थी।’

अभी पढ़ें UAE vs NED: नामीबिया के बाद नीदरलैंड का कमाल…जीत के साथ किया वर्ल्ड कप 2022 का आगाज…UAE को हराया

श्रीलंका को नामीबिया ने 55 रनों से हराया

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से हो गया है। पहले मैच में श्रीलंका को नामीबिया ने 55 रनों से हरा दिया है, जबकि दूसरा मुकाबला यूएई और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। इससे पहले सभी टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था, जहां रोहित शर्मा ने बुमराह को याद किया।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 16, 2022 02:35 PM
संबंधित खबरें