TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

यहां बिना किसी स्टाफ के चलता है पूरा रेस्टोरेंट, फूड ब्लॉगर का वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: सीयोल के एक अनोखे रेस्टोरेंट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फूड ब्लॉगर ने वीडियो के जरिए इस रेस्टोरेंट की खासियत बताई।

Viral Video: आपने दुनिया के कई खास रेस्टोरेंट के बारे में पढ़ा होगा ,लेकिन आज हम आपको एक खास रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे है। सीयोल में एक ऐसा अनोखा रेस्टोरेंट है, जहां एक रेस्टोरेंट ने बिना स्टाफ के ग्राहकों को भोजन परोसने तरीका अपनाया है। फूड व्लॉगर लिली हुइन्ह ने अपने इंस्टाग्राम रील के माध्यम से इस रेस्टोरेंट की यात्रा साझा की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें ग्राहक अपनी पसंदीदा फूड को चुन सकते हैं और स्वचालित मशीन से भुगतान कर सकते हैं।

ग्राहकों को मिल रहा है नया अनुभव

इस नए रेस्टोरेंट मॉडल में, ग्राहकों को अपने भोजन को खुद चुनने का अधिकार है, जहां वे अपना मनपसंद खाना बनाकर खा सकते है। यहां बिना किसी स्टाफ के स्वचालित मशीनों के साथ भुगतान करने का भी विकल्प है, जिससे उन्हें किसी कैशियर या स्टाफ सदस्य की आवश्यकता नहीं होती। यह भी पढ़े: “गुलाबी शरारा” गाने की धुन पर टीचर ने बच्चों के साथ लगाए ठुमके, देख लोग बोले- हमें भी स्कूल में चाहिए दाखिला इस रेस्टोरेंट में ग्राहकों को सिर्फ स्वचालितता ही नहीं, बल्कि साइड डिश मुफ्त भी दी जा रही हैं। ब्लॉगर लिली हुइन्ह ने बताया कि ग्राहक खुद चुन सकते हैं कि वे अपने फूड के साथ कौन-कौन से टॉपिंग्स जोड़ना चाहते हैं और इसके साथ ही उन्हें बीन स्प्राउट्स, स्प्रिंग अनियन, फिश केक, किमची और मसालेदार मूली जैसे साइड डिशेज मुफ्त मिलते हैं। आप भी यहां जाकर कुछ नया ट्राई कर सकते है।  

यह भी पढ़े: Japanese Actor कोकी शिशिदो ने क्यों कहा-‘India Is Very Hot Man’?, वजह वीडियो में हो रही वायरल

वीडियो को 3.9 मिलियन मिल चुके व्यूज

आपको बता दें कि वीडियो को अब तक 3.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे है। इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए है। लोगों ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा बिना किसी कर्मचारी के पूरा कार्य हो रहा है। यह अन्य देशों में भी होना चाहिए। वही एक यूजर ने लिखा मै जहां रहता हूं। वहां यह काम नहीं करेगा। वे सीसीटीवी कैमरा भी चुरा लेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---