Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

जॉब रिजेक्शन पर रिक्रूटर ने तोड़ा कीबोर्ड, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

LinkedIn Viral Post: लंदन के रिक्रूटर इथन मूनी ने LinkedIn पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैंडिडेट द्वारा ऑफर रिजेक्ट करने पर गुस्से में कीबोर्ड तोड़ दिया। इस पर यूजर ने प्रतिक्रिया दी है।

Viral Post: जॉब न मिलने से अक्सर हम लोगों को परेशान देखते हैं, लेकिन अब ऐसा केस सामने आया है, जिसमें एक रिक्रूटर कैंडिडेट के जॉब का ऑफर रिजेक्ट पर इतना नाराज हो गया कि अपना ही कीबोर्ड तोड़ दिया। जी हां, लंदन के एक रिक्रूटर की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने गुस्से में अपना कीबोर्ड तोड़ने की बात कही है। यह घटना तब हुई जब एक उम्मीदवार ने उनकी पेशकश को ठुकरा दिया और दूसरी नौकरी स्वीकार कर ली।

क्या है पूरा मामला?

रिक्रूटमेंट कंसल्टेंट इथन मूनी (Ethan Mooney) ने अपने LinkedIn पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने टूटे हुए कीबोर्ड की तस्वीर शेयर की। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि आज सुबह 9:30 बजे एक कैंडिडेट को दूसरे राउंड इंटरव्यू के लिए आना था, लेकिन वह बिना सूचना दिए गायब रहा। लगभग आधे घंटे बाद कैंडिडेट ने उन्हें एक मैसेज भेजा और बताया कि उसने पहले ही किसी और कंपनी का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है। इस घटना से नाराज होकर मूनी ने कीबोर्ड तोड़ दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अब कौन कहता है कि रिक्रूटर उम्मीदवारों की परवाह नहीं करते?

पोस्ट पर मिली प्रतिक्रिया

मूनी की इस पोस्ट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोग इसे मजाक में ले रहे हैं, तो कुछ ने इसे नॉन-प्रोफेशनल और गलत बताया। एक यूजर ने लिखा कि कल्पना कीजिए, अगर कैंडिडेट भी हर बार पोस्ट करें जब कोई रिक्रूटर इंटरव्यू के बाद गायब हो जाए। उम्मीदवार घंटों आवेदन भरते हैं, लेकिन जवाब तक नहीं मिलता। सम्मान दोनों तरफ से होना चाहिए। एक यूजर ने कहा कि यह जीवन का हिस्सा है। हमें भी कई बार इंटरव्यू का कोई फीडबैक नहीं मिलता। हमें सिर्फ 'डेड जोन' में छोड़ दिया जाता है। यह भी पढ़ें- Video : Taj Mahal में साड़ी में ऐसे बनाई रील, वर्दी का डर बिलकुल नहीं फील


Topics:

---विज्ञापन---